गुजरात के वडोदरा में होली की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. नशे में धुत दो युवकों ने 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार चलाते हुए चार राहगीरों को कुचल दिया. इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह हादसा करीलीबाग इलाके में हुआ. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दुर्घटना के बाद काले टी-शर्ट में एक आरोपी कार से बाहर निकलता है, जिसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त है.
इसके बाद वह हवा में हाथ उठाकर एक और राउंड चिल्लाने लगता है और फिर ओम नमः शिवाय का जाप करने लगता है. इस दौरान लोग घायलों की मदद करने के लिए दौड़ते हैं, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो जाता है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रक्षित चौरसिया कार चला रहा था, जबकि कार मालिक निमित चौहान उसके साथ वाली सीट पर बैठा था. जांच में पता चला है कि दोनों युवक एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में क्लासमेट हैं और होली के जश्न के दौरान शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर स्टंट कर रहे थे.
मृतक महिला का नाम हेमानी पटेल है, जो अपनी नाबालिग बेटी के साथ होली के रंग खरीदने निकली थी. तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों का गुस्सा भड़क उठा. भीड़ ने रक्षित चौरसिया को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने हस्तक्षेप कर उसे हिरासत में लिया और स्थिति को काबू में किया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रक्षित चौरसिया उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है और वडोदरा में कानून की पढ़ाई कर रहा है. कार मालिक निमित चौहान वडोदरा का ही रहने वाला है.
ये हादसा एक बार फिर साबित करता है कि शराब पीकर तेज रफ्तार से वाहन चलाना कितना खतरनाक हो सकता है. पुलिस अब इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
*In a horrific road accident in #Gujarat s #Vadodara, a drunk driver rammed four people with his car, killing a woman and leaving others seriously injured.
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) March 14, 2025
A video from the crash site has emerged, which showed the heavily drunk driver coming out of the car following the accident… pic.twitter.com/Ejk6mMc1jc
चहल की वापसी: आईपीएल के बाद इंग्लैंड में मचाएंगे धमाल!
द डिप्लोमैट : जॉन अब्राहम की फिल्म को दर्शकों ने सराहा, इंटरनेट पर मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया
क्या भारतीय, क्या विदेशी, रंगों में डूबे क्रिकेट सितारे!
होली पर लड़की की जान लेने वाले का कबूलनामा: नशा नहीं, एयरबैग खुलने से हुआ हादसा
दिल्ली NCR में तूफानी बारिश: 40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा, बिजली और गरज
गृहमंत्री अमित शाह का पूर्वोत्तर दौरा: असम में भव्य स्वागत, मिजोरम और बोडो छात्रों के सम्मेलन में होंगे शामिल
रोहिंग्या संकट: UN प्रमुख ने बांग्लादेश से की मदद की अपील
होली पर योगी का देसी रंग: पगड़ी और चश्मे में, ज़मीन पर बैठकर लिया फाग का आनंद
46 साल बाद संभल में होली का जुलूस: रंगों में डूबा शहर, सुरक्षा में मुस्तैद प्रशासन
मेट्रो टिकट काउंटर पर ठगी का आरोप! महिला का वायरल वीडियो