टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल क्रिकेट जगत में अपनी विशेष पहचान बना चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों ने लंबे समय से टीम को अपनी सेवाएं दी हैं।
जडेजा और अक्षर पटेल की पाकिस्तान के खिलाड़ियों से तुलना होने पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम ने कहा कि ऐसी बातों से हमारा मज़ाक बनता है। तुलना करना बिल्कुल ठीक नहीं है।
इमाद वसीम ने स्पष्ट किया कि जडेजा और अक्षर पटेल से तुलना करना सही नहीं है। पाकिस्तान के खुशदिल शाह और सलमान अली आगा को रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल से कंपेयर किया गया था।
इस तुलना पर इमाद वसीम मानिए शर्म से पानी-पानी हो गए। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल जायज़ नहीं है।
इमाद वसीम ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में भेजे जाने वाले लोगों को कुछ बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे किसी की आलोचना नहीं कर रहे, उन्हें सभी खिलाड़ी पसंद हैं और वे सभी का सम्मान करते हैं।
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुना कि खुशदिल और सलमान अली आगा दोनों अक्षर पटेल और जडेजा की तरह ऑलराउंडर हैं।
इमाद वसीम ने पूछा कि क्या इस बात का कोई लॉजिक है? उन्होंने कहा कि आंकड़ों को देखिए, देखिए वे कैसे गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि वे खुद लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और उन्हें पता है कि वे कैसे गेंदबाजी करते हैं। वे पूर्ण गेंदबाज हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए जिससे दुनिया में मज़ाक बने।
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को जीत दिलाने में अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने अहम योगदान दिया था। अक्षर ने बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके थे। जडेजा ने बैटिंग करते हुए 27 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले।
Imad Wasim don t make comparisons of Khushdil Shah and Salman Ali Agha with Axar Patel and Ravindra Jadeja, which make people laugh #Cricket pic.twitter.com/XyL1tUyor9
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) March 13, 2025
किसी भी देश-धर्म में नहीं सनातन जैसी समृद्ध परंपरा: सीएम योगी
रुपये के प्रतीक (₹) के डिजाइनर कौन हैं और कब इसे पेश किया गया?
होली के हुड़दंग में सड़क पर संग्राम! नशे में धुत्त लोगों का क्लेश कैमरे में कैद
27 साल से होली पर घर नहीं गए, यूपी पुलिस के जवान का दर्दनाक VIDEO
होली का क्लेश: सड़क पर मारपीट, वायरल हुआ वीडियो!
WPL 2025 का फाइनल: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस खिताबी मुकाबले में
होली के रंग में भंग: सड़क पर शराबियों का तांडव, वीडियो वायरल
रजनीकांत की कुली में आमिर खान का कैमियो कन्फर्म!
बलोच कूट रहे, तालिबानी घर में घुसकर मार रहे: पाकिस्तान अपनी ही आग में जल रहा
स्टंट करते ही मिली सज़ा, बाइक से गिरे, लोगों ने कहा - इतनी जल्दी इंसाफ की उम्मीद नहीं थी!