उत्तर प्रदेश एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (UP ATS) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एक जासूस को गिरफ्तार किया है।
आरोपी रविंद्र कुमार फिरोजाबाद जिले के हजरतपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्जमैन के पद पर कार्यरत था। उसे लखनऊ स्थित एटीएस मुख्यालय से गिरफ्तार किया गया है।
ATS के अनुसार, रविंद्र एक पाकिस्तानी हैंडलर को ऑर्डिनेंस फैक्ट्री और देश के डिफेंस से जुड़ी जानकारी देता था।
रविंद्र कुमार को फेसबुक पर नेहा शर्मा नामक एक फर्जी प्रोफाइल के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर ने अपने जाल में फंसाया। बीते साल रविंद्र ने इस फर्जी अकाउंट से बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे संवेदनशील जानकारी साझा करने लगा।
एटीएस की जांच में पता चला कि रविंद्र कुमार ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की डेली प्रोडक्शन रिपोर्ट, स्टॉक की मांग, क्रिमिनल सर्कुलेशन से जुड़े दस्तावेज और गगनयान प्रोजेक्ट जैसे गुप्त दस्तावेज ISI हैंडलर को भेजे।
इसके अलावा, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सीनियर अधिकारियों और 51 गोरखा राइफल्स के अफसरों और लॉजिस्टिक ड्रोन के ट्रायल से जुड़े संवेदनशील दस्तावेज भी उसके मोबाइल से बरामद किए गए हैं।
एडीजी यूपी एटीएस नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि रविंद्र कुमार अपने पाकिस्तानी ISI हैंडलर के साथ अलग-अलग गोपनीय और संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था।
रविंद्र कुमार से पूछताछ में यह साबित हुआ कि उसने नेहा नामक एक हैंडलर के माध्यम से काफी संवेदनशील जानकारी साझा की थी। यह ISI मॉड्यूल लंबे समय से काम कर रहा है।
रविंद्र कुमार ने पैसों के लालच में यह सारी जानकारी साझा की। उसने व्हाट्सएप के जरिए भी गोपनीय जानकारी भेजी थी।
एटीएस ने रविंद्र के एक साथी को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
यूपी एटीएस ने सभी संवेदनशील सरकारी संस्थानों को सुरक्षा जांच और एसओपी को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।
एटीएस ने इन संस्थानों से अपने कर्मचारियों का मिनिमम लेवल का सिक्योरिटी चेक मेंटेन करने के लिए भी कहा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों।
एटीएस अब पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच कर रही है।
*Lucknow | UP ATS issues a press release regarding a person named Ravindra Kumar, who was sharing all the sensitive information with the Pak ISI handler. The said person is under interrogation at present.
— ANI (@ANI) March 14, 2025
(The press release also contains the picture of Ravindra Kumar) https://t.co/CbbyNWNTNi pic.twitter.com/W1jD61eN9i
राकेश टिकैत की कार से टकराई नीलगाय, बाल-बाल बचे किसान नेता
होली पर सड़क पर बवाल: मारपीट, भगदड़, और वायरल वीडियो
DMK का वॉकआउट, BJP का बहिष्कार: तमिलनाडु बजट सत्र में ज़बरदस्त हंगामा
IPL इतिहास: सबसे ज़्यादा शून्य पर आउट होने वाले 5 खिलाड़ी, 3 भारतीय शामिल
सचिन तेंदुलकर का युवराज सिंह पर होली प्रैंक, फिर युसूफ पठान को भी नहीं बख्शा!
कोहली-रोहित के बिना एशिया कप, सूर्यकुमार और हार्दिक पर दारोमदार!
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन होली के रंग में रंगे, गमछा डालकर चलाई पिचकारी!
संभल में होली का जश्न शांतिपूर्ण, मस्जिद के पीछे से निकला विशाल जुलूस
जॉन अब्राहम की डिप्लोमैट : क्या प्रशंसकों को आई पसंद?
पुणे के दगडू शेठ गणपति मंदिर में अंगूरों की बहार: 2000 किलो फलों से सजा अद्भुत नजारा