इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बल्लेबाजों का दबदबा रहता है, जहाँ हर सीजन में नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। पूरे टूर्नामेंट में चौके-छक्कों की बरसात होती है और कई बल्लेबाज शतक और तूफानी पारियां खेलते हैं।
हालांकि, IPL में कई ऐसे बल्लेबाज भी रहे हैं जो लगातार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। तेजी से रन बनाने के चक्कर में डक पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट काफी लंबी है, लेकिन यहाँ उन पांच खिलाड़ियों की बात हो रही है जो ना चाहते हुए भी सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं।
ग्लेन मैक्सवेल: ग्लेन मैक्सवेल के नाम IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड संयुक्त रूप से दर्ज है। वह अब तक कुल 18 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं। IPL 2025 में यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएगा, जिसके लिए पंजाब ने उन्हें 4.2 करोड़ रुपये में ख़रीदा है।
दिनेश कार्तिक: दिनेश कार्तिक भी IPL में कुल 18 बार शून्य पर आउट हुए हैं। कार्तिक ने अपने IPL करियर पर विराम लगा दिया है और आगामी सीजन में वह नहीं खेलेंगे। पिछले दो सीजन से वह RCB का हिस्सा थे और उन्होंने फिनिशर के तौर पर बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।
रोहित शर्मा: मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी इस शर्मनाक लिस्ट में शामिल है। हिटमैन इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 17 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। रोहित IPL 2025 में भी मुंबई की तरफ से बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए दिखाई देंगे। पिछले सीजन में रोहित अच्छी लय में थे और उन्होंने 14 मैचों में 150 के स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था।
पीयूष चावला: अपनी फिरकी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को नचाने वाले पीयूष चावला भी IPL में 16 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। गेंद के साथ-साथ पीयूष अपनी बल्लेबाजी से भी टीम को मैच जिता चुके हैं। IPL के इतिहास में पीयूष सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
सुनील नरेन: IPL 2024 में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले सुनील नरेन इस लीग में 16 बार डक पर पवेलियन लौट चुके हैं। नरेन को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और वह ओपनर के तौर पर पावरप्ले में खूब चौके-छक्के लगाते हैं।
*Maxwell equals DK s record for the most ducks in the IPL 😕 pic.twitter.com/7GHrXCr46w
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 22, 2024
देवा शरीफ में मुस्लिम समुदाय ने धूमधाम से मनाई होली, दिया एकता का संदेश
संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज और होली का जुलूस, आरएएफ व पीएसी तैनात
होली के रंग में रंगे पुलिसकर्मी, थाने में ऐ मेरी कॉलेज की लड़कियों पर जमकर नाचे!
कोई भी हिंदू संगठन आए, तुम्हें गाँव में नहीं रहने देंगे : गुजरात के गाँव में होली पर विवाद, ग्रामीणों में डर
आईपीएल 2025: 13 वर्षीय वैभव से लेकर गजनफर तक, इन युवा सितारों पर रहेगी सबकी नज़रें
चहल की वापसी: आईपीएल के बाद इंग्लैंड में मचाएंगे धमाल!
अमरावती एक्सप्रेस ट्रक से टकराई, बाल-बाल बचे यात्री!
काला चश्मा में योगी: होली पर दिखा बुलडोजर बाबा का नया अवतार!
एप्पल के सीईओ टिम कुक की होली पर शुभकामनाएं, आईफोन से खींची तस्वीर साझा
होली पर ज्ञान बांटना दिल्ली की CM रेखा गुप्ता को पड़ा भारी, जनता ने सुनाई खरी-खोटी