एक समय था जब बॉलीवुड में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता था। होलिका दहन के बाद, अगले दिन तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटी होली पार्टी के रेड कार्पेट पर सफेद डिजाइनर कपड़ों में शान से एंट्री करते थे। रेड कार्पेट के आगे मीडिया और पैपराजी को जाने की इजाजत नहीं होती थी, इसलिए एक्टर बिना किसी डर के जमकर होली मनाते थे।
लेकिन, धीरे-धीरे मोबाइल कल्चर बढ़ने लगा और इन होली पार्टियों से ए-लिस्टर सेलिब्रिटी गायब होने लगे। अब तो ज़्यादातर सेलिब्रिटी सिर्फ मीडिया के कैमरे के सामने पोज़ देने या अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए होली पार्टी में शामिल होते हैं और 10-15 मिनट में निकल जाते हैं।
सेलिब्रिटी डरते हैं कि कहीं उनका कोई वीडियो वायरल न हो जाए और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल न किया जाए। यही वजह है कि अब बॉलीवुड की होली पार्टियां प्राइवेट हो गई हैं। इस साल भी जगह-जगह हो रहे ग्रैंड होली बैश से बड़े सितारे लगभग गायब हैं। आइए जानते हैं कि इस साल बॉलीवुड स्टार्स ने होली पार्टी से क्यों दूरी बना ली है।
बॉलीवुड में होली पार्टी का ट्रेंड शोमैन राज कपूर ने शुरू किया था। आरके स्टूडियो के स्टाफ के साथ-साथ पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री इस जश्न में शामिल होती थी। होली के दिन आरके स्टूडियो में एक बड़ा सा रंग के पानी से भरा टैंक रखा जाता था और पार्टी में शामिल हर एक्टर और एक्ट्रेस को उस टैंक में फेंक दिया जाता था। इस होली पार्टी का बुलावा आना सेलिब्रिटी के लिए गर्व की बात होती थी। कपूर परिवार खाने-पीने का पूरा इंतजाम करता था। लेकिन जब धीरे-धीरे स्टाफ बढ़ता गया और भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल होने लगा, तब आरके की होली पार्टी बंद हो गई।
बच्चन परिवार भी होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाता था। लेकिन अब इस सेलिब्रेशन में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होते हैं। एक समय था जब अमिताभ बच्चन और जया बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए होली होस्ट करते थे। इस होली पार्टी में शामिल होने वाले मेहमानों को अमिताभ बच्चन के आलीशान पूल में डुबोया जाता था। बिग बी के होली के गानों पर होने वाला डांस और यूपी की खास मिठाइयां होली के जश्न को और भी खास बनाती थीं। लेकिन लगभग 25 साल पहले बच्चन परिवार ने भी ये ग्रैंड होली पार्टी करना बंद किया।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के हिट होने के बाद एकता कपूर ने भी होली पार्टी की शुरुआत की थी। बालाजी की होली पार्टी में पूरी टीवी इंडस्ट्री शामिल होती थी। लेकिन कोरोना के बाद एकता कपूर की ये पार्टियां भी बंद हो गईं।
मोबाइल आने के बाद सेलिब्रिटी को सिर्फ मीडिया के कैमरे से ही नहीं, बल्कि हर मोबाइल के कैमरे से डर लगता है। चाहे शाहरुख खान के आलीशान मन्नत बंगले के पीछे की बिल्डिंग से उनके बच्चों की वीडियो हो या सड़क से आलिया भट्ट की क्लिक की हुई फोटो, हर सेलिब्रिटी अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित है। सोनाली बेंद्रे ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आज हाथ में मोबाइल लेने वाला हर शख्स खुद को पैपराजी समझता है। पहले वे बिना किसी डर के बिना मेकअप के घर के कपड़ों में बाहर घूम सकते थे। लेकिन अब उन्हें बाहर निकलने के लिए 100 बार सोचना पड़ता है। ज़्यादातर सेलिब्रिटी लोगों की नज़रों से बचने के लिए घर के बंद कमरों में ही गेट-टुगेदर करना पसंद करते हैं।
आजकल एआई और एडिटेड वीडियो के दौर में होली के समय कोई अपनी आपत्तिजनक वीडियो न बनाए इसका डर बड़े सेलिब्रिटी को इन पार्टी में शामिल होने से रोकता है। एक बड़े सेलिब्रिटी के मैनेजर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आजकल सेलिब्रिटी के घर के अंदर होने वाली पार्टी में भी लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते, ताकि अगर किसी हायर स्टाफ (इवेंट के लिए बाहर से हायर किया गया टेंपरेरी स्टाफ) या सेलिब्रिटी के रिश्तेदार ने चंद सेकंड का भी गलत वीडियो बाहर पोस्ट किया, तो एक्टर्स के लिए मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी वीडियो पोस्ट करने वाले का कोई गलत इरादा नहीं होता, लेकिन एक 10 सेकंड के वीडियो को भी एडिट करके या एआई की मदद से कुछ इस तरह से पेश किया जाता है कि बिना कुछ किए ही एक्टर बदनाम हो जाते हैं और इसलिए होली जैसी पार्टी से इन दिनों एक्टर दूर रहना पसंद करते हैं।
14 मार्च की होली पार्टी में से सिर्फ रवीना टंडन और अंकिता लोखंडे की होली पार्टी में ही कुछ सेलिब्रिटी नज़र आए। अयान मुखर्जी के पिता और काजल के चाचा देब मुखर्जी के निधन के बाद रवीना टंडन की पार्टी भी जल्दी खत्म कर दी गई। कार्तिक आर्यन, कटरीना कैफ-विकी कौशल जैसे तमाम सेलिब्रिटीज ने अपने घर से ही होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं।
Throwback #Holi:
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) March 14, 2025
Raj Kapoor had a way with colours.
For several years, #RK_Holi was not only an annual grand affair but a coveted event for which receiving an invitation was the acknowledgement of one’s celebrity status.
Here’s a rare video with voice-over by Raj Kapoor himself. pic.twitter.com/2qQDqabhYF
27 सालों से घर पर होली नहीं मना पाया पुलिसकर्मी, वीडियो में छलका दर्द
WPL 2025 का फाइनल: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस खिताबी मुकाबले में
होली पर सड़क पर दनादन: मारपीट का वीडियो वायरल
दिल्ली में रोहिंग्या पर हत्या का आरोप, हिंदू युवक की मौत से आक्रोश, खून-खराबे की चेतावनी!
अगर हम एक हैं, तो कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती : होली पर सीएम योगी का संदेश
होली पर सचिन तेंदुलकर और लीजेंड टीम ने युवराज को रंगों से सराबोर कर दिया!
अहमदाबाद में दो गुटों में हिंसक झड़प, गाड़ियां जला डालीं!
IND vs PAK: क्या भारत शारजाह से भागा था? इंजमाम उल हक का गावस्कर पर पलटवार
आईपीएल 2025: अक्षर पटेल बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, मिली बड़ी जिम्मेदारी!
संभल के CO अनुज चौधरी बने हीरो, गुलाल और फूलों से हुआ स्वागत!