इंडियन प्रीमियर लीग के 17 सीजन बीत चुके हैं, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। टीम तीन बार फाइनल तक पहुंची, पर हर बार उनका सपना अधूरा रह गया। IPL 2025 में RCB के फैंस एक बार फिर टीम से इस सूखे को खत्म करने की उम्मीद कर रहे हैं। मेगा ऑक्शन में RCB ने समझदारी से खिलाड़ियों को चुना है। नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में RCB के पास तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो IPL 2025 में टीम की किस्मत बदल सकते हैं।
फिल सॉल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को IPL 2024 में चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सॉल्ट ने KKR को एक ऐसी शुरुआत दी, जिसके दम पर टीम बड़े स्कोर बनाने और चेज करने में सफल रही। पिछले सीजन में सॉल्ट ने 12 मैचों में 182 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए। अगर ये इंग्लिश ओपनर RCB के लिए भी इसी तरह से चले तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रोकना मुश्किल होगा।
RCB ने भुवनेश्वर कुमार के अनुभव पर बड़ा दांव लगाया है। भुवी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। भुवनेश्वर शुरुआत के ओवरों के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी किफायती गेंदबाजी करने में माहिर हैं। टीम इंडिया के ये तेज गेंदबाज 2017 में चैंपियन बनी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। भुवनेश्वर RCB की गेंदबाजी को वो धार दे सकते हैं, जिसकी RCB को पिछले कई सालों से जरूरत थी।
RCB के पास हर साल टॉप और मिडिल ऑर्डर में अच्छे बल्लेबाज रहते हैं, लेकिन फिनिशर की कमी टीम को हमेशा खलती रही है। दिनेश कार्तिक ने पिछले दो सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इस बार वे टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में टिम डेविड आगामी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक बड़ा ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। डेविड अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कुछ ही ओवरों में मैच का रुख बदल सकते हैं और उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए कई बार ऐसा किया है।
*PHIL SALT Batting Stats 🤯❤️🔥
— ᴅᴋ (@coach_dk19) December 10, 2024
• 28% of time gets 6-8runs per over.
• 30% of times gets 12-15runs per over.
• One in Four overs he will hit 16+ plus runs in an over..
• One in Two overs basically he goes for 12runs..#RCB #PlayBold #IPL2025 pic.twitter.com/ldLBqWY7fE
संभल के CO अनुज चौधरी बने हीरो, गुलाल और फूलों से हुआ स्वागत!
27 सालों से घर पर होली नहीं मना पाया पुलिसकर्मी, वीडियो में छलका दर्द
होली के रंग में भंग: सड़क पर शराबियों का तांडव, वीडियो वायरल
होली का क्लेश: सड़क पर मारपीट, वायरल हुआ वीडियो!
होली पर कांपी धरती: लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारी निकला ISI जासूस, UP ATS ने किया गिरफ्तार
चहल की वापसी: आईपीएल के बाद इंग्लैंड में मचाएंगे धमाल!
योगी ने गोरखपुर तो अखिलेश ने सैफई में मनाई होली, सियासी रंगों से सराबोर हुए नेता
राजस्थान में अगले 2 दिन बारिश का अलर्ट, 10 जिलों में ओलावृष्टि की आशंका
अहमदाबाद में दो गुटों में हिंसक झड़प, गाड़ियां जला डालीं!