होली का पर्व भारत समेत पूरी दुनिया में उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। विभिन्न देशों से रंगों से सराबोर उत्सव के वीडियो सामने आ रहे हैं।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह होली के रंगों में डूबे नजर आ रहे हैं और इस उत्सव का आनंद ले रहे हैं।
यह आयोजन न्यूजीलैंड के इस्कॉन मंदिर में हुआ, जहां 13 मार्च को होली समारोह मनाया गया। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री लक्सन भी शामिल हुए और रंगों के त्योहार का आनंद लिया।
प्रधानमंत्री लक्सन ने इस्कॉन मंदिर में होली के जश्न में हिस्सा लिया, जहां भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। वीडियो में वह रंग उड़ाते और उत्सव का आनंद लेते नजर आए।
लोगों ने एक-दूसरे पर रंग डालकर होली की मस्ती में डूबे, जबकि बैकग्राउंड में शंखध्वनि गूंजती रही।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने गले में फूलों की माला और कंधे पर देसी अंदाज में हैप्पी होली लिखा हुआ गमछा पहना हुआ था, जिससे उनका उत्साह झलक रहा था।
न्यूजीलैंड में भारतीय समुदाय की बड़ी उपस्थिति के चलते होली का त्योहार हर साल धूमधाम से मनाया जाता है।
इस बार का उत्सव और भी खास हो गया जब खुद प्रधानमंत्री ने इसमें शिरकत की और भारतीय समुदाय के साथ मिलकर रंगों की खुशियां बांटी।
हजारों लोगों की मौजूदगी में आयोजित इस समारोह में संगीत, नृत्य और रंगों की बौछार ने पूरे माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया।
होली और दीपावली, जो भारत के प्रमुख रंगों और रोशनी के त्योहार हैं, अब वैश्विक स्तर पर भी धूमधाम से मनाए जाते हैं।
अमेरिका, कनाडा, मॉरिशस, फिजी, गुयाना, नेपाल और न्यूजीलैंड सहित उन सभी देशों में जहां भारतीय समुदाय मौजूद है, इन त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
इसके अलावा, इस्कॉन संस्था से जुड़े लोग भी भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं, और इस्कॉन के विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंदिरों में होली के विशेष आयोजन किए जाते हैं।
Prime Minister of New Zealand Christopher Luxon celebrating #Holi. pic.twitter.com/xjPbxPLeyT
— The Gorilla (News & Updates) (@iGorilla19) March 12, 2025
गृहमंत्री अमित शाह का पूर्वोत्तर दौरा: असम में भव्य स्वागत, मिजोरम और बोडो छात्रों के सम्मेलन में होंगे शामिल
युवराज सिंह की तूफानी फिफ्टी से इंडिया मास्टर्स फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से रौंदा!
योगी ने गोरखपुर तो अखिलेश ने सैफई में मनाई होली, सियासी रंगों से सराबोर हुए नेता
होली का खुमार: क्रिकेट सितारे रंगे रंगों में, नवाबी अंदाज में सराबोर
रोहित शर्मा के संन्यास पर कार्तिक का करारा जवाब: आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब!
सिकंदर कभी हालत के आगे झुकता नहीं: बैसाखी के सहारे राहुल द्रविड़ पहुंचे RR कैंप, दिखाए फौलादी इरादे
होली पर कांपी धरती: लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके
दिल्ली में रोहिंग्या पर हत्या का आरोप, हिंदू युवक की मौत से आक्रोश, खून-खराबे की चेतावनी!
वडोदरा में युवक ने कार से तीन को कुचला, फिर सड़क पर लगाने लगा धार्मिक नारे
होली के हुड़दंग में सड़क पर संग्राम! नशे में धुत्त लोगों का क्लेश कैमरे में कैद