युवराज और सचिन का धमाका, फिर गेंदबाजों का कहर: भारत फाइनल में!
News Image

इंटरनेशनल क्रिकेट लीग 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की शानदार बल्लेबाजी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को धराशायी कर दिया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 20 ओवर में 221 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.1 ओवर में 126 रनों पर ही सिमट गई.

फाइनल में भारत का मुकाबला अब श्रीलंका या दक्षिण अफ्रीका में से किसी एक टीम से होगा.

सचिन तेंदुलकर ने 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को दूसरा झटका दूसरे ही ओवर में अंबाती रायुडू के रूप में लगा.

रायुडू 8 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद क्रीज पर नेगी आए. नेगी ने सचिन का बखूबी साथ दिया और उनके साथ 40 रनों से ज्यादा की साझेदारी की, जिसमें अधिकतर रन सचिन ने ही बनाए. फिर नेगी भी 14 रन बनाकर आउट हो गए.

अब बारी युवराज सिंह की थी. युवराज ने मैदान पर आते ही अपने आक्रामक अंदाज दिखाए. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के मन में खौफ पैदा कर दिया.

युवराज ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को लगातार छक्के मारकर परेशान किया. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने 7 छक्कों और एक चौके की मदद से 30 गेंदों पर 59 रनों की तूफानी पारी खेली.

इससे पहले सचिन तेंदुलकर भी 30 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हुए थे. युसूफ पठान ने भी 10 गेंदों पर 23 रनों की धुआंधार पारी खेलकर भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. भारत ने कुल 220 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की टीम 126 रनों पर ढेर हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरा बड़ा झटका दूसरे ओवर में शेन वॉटसन के रूप में लगा. विनय कुमार ने उन्हें पवेलियन भेजा.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही और संभल नहीं पाई. भारत की ओर से शाहबाज नदीम ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. इरफान पठान और विनय कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया 126 रनों पर ढेर हो गया.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

होली पर कांपी धरती: लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके

Story 1

ट्रेन हाईजैकिंग: पाकिस्तान ने भारत पर लगाया आरोप, भारत का करारा जवाब

Story 1

रत्नागिरी में नमाज के दौरान मस्जिद में तोड़फोड़: पुलिस के सामने उपद्रवियों का तांडव

Story 1

स्टंट करते ही मिली सज़ा, बाइक से गिरे, लोगों ने कहा - इतनी जल्दी इंसाफ की उम्मीद नहीं थी!

Story 1

होली पर हादसा: मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस ट्रक से टकराई, इंजन में लगी आग!

Story 1

रामदास अठावले का बड़ा बयान: औरंगजेब की कब्र को हटाने की जरूरत नहीं!

Story 1

27 सालों से घर पर होली नहीं मना पाया पुलिसकर्मी, वीडियो में छलका दर्द

Story 1

शाहजहांपुर में लाट साहब पर बरसे जूते-चप्पल, भैंसा गाड़ी पर निकला जुलूस!

Story 1

धुआं-धुआं हुआ एयरपोर्ट: अमेरिकी विमान में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Story 1

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एल्बनीज का अमेरिकी इन्फ्लुएंसर पर हमला: वॉम्बैट बच्चे को उठाने पर फटकार!