शाहिद अफरीदी धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालते थे, भेदभाव के कारण बर्बाद हुआ करियर: दानिश कनेरिया
News Image

वॉशिंगटन डीसी: पाकिस्तान के पूर्व हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर आयोजित कांग्रेस की बैठक में कनेरिया ने कहा कि पाकिस्तान में उनके साथ भेदभाव किया गया, जिसके कारण उनका करियर बर्बाद हो गया.

कनेरिया ने कहा, आज हम सब यहां इकट्ठा हुए हैं और अपने उन अनुभवों को साझा कर रहे हैं जहां हमें भेदभाव का सामना करना पड़ा. हमने इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है.

उन्होंने आगे कहा, मैंने पाकिस्तान में बहुत भेदभाव का सामना किया है, इसी वजह से मेरा क्रिकेट करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया. मुझे पाकिस्तान में वो सम्मान और समानता नहीं मिली जिसका मैं हकदार था. इसी भेदभाव के कारण आज मैं संयुक्त राज्य अमेरिका में हूं.

उन्होंने बताया कि इस बैठक का मकसद जागरूकता बढ़ाना है और संयुक्त राज्य अमेरिका को यह बताना है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों ने कितना कुछ सहा है, ताकि कार्रवाई की जा सके.

गौरतलब है कि दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले हैं. वह अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र हिंदू क्रिकेटर थे.

कनेरिया ने 2023 में शाहिद अफरीदी पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, शाहिद अफरीदी बार-बार मुझे अपना धर्म बदलने के लिए कहते थे.

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में सिर्फ इंजमाम-उल-हक ही ऐसे कप्तान थे जिन्होंने हमेशा उनका समर्थन किया. मैं अपने करियर में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था और काउंटी क्रिकेट भी खेल रहा था. इंजमाम-उल-हक ने मेरा काफी समर्थन किया और वह इकलौते ऐसे कप्तान थे जिन्होंने मेरे साथ अच्छा व्यवहार रखा. वहीं, दूसरी तरफ शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी और कई अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी थे जिन्होंने हमेशा मुझे परेशान किया. वे मेरे साथ खाना तक नहीं खाते थे. शाहिद अफरीदी वो मुख्य शख्स थे जो मुझसे बार-बार मेरा धर्म बदलने को कहते थे. लेकिन इंजमाम उल हक ने कभी मेरे साथ इस तरह से बात नहीं की.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

भूला हुआ निवेश: 30 रुपये का शेयर बना 18 लाख का खजाना!

Story 1

स्टालिन का हटाया ₹ सिंबल, DMK विधायक के बेटे ने ही बनाया था!

Story 1

हड्डी टूटे तो टूटे, पर नवाबी न घटे: स्कूटी स्टंटबाजों का हुआ बुरा हाल!

Story 1

हिन्दू होने के कारण बर्बाद हुआ मेरा करियर: दानिश कनेरिया का दर्द छलका, पाकिस्तान का खौफनाक सच

Story 1

देहरादून में मर्सिडीज का कहर: छह कुचले, चार की मौत

Story 1

युवराज और सचिन का धमाका, फिर गेंदबाजों का कहर: भारत फाइनल में!

Story 1

पानी मांगने के बहाने घर में घुसा चोर, महिला की चीख सुनकर कांप उठेंगे आप!

Story 1

पूर्व CBI निदेशक आर.सी. शर्मा का निधन, बोफोर्स घोटाले की जांच में निभाई थी अहम भूमिका

Story 1

जाफर एक्सप्रेस हाईजैक: पंजाबी फौजी ने खोली पाकिस्तानी फौज के झूठ की पोल, 50-60 फौजियों को मरते देखा

Story 1

सड़क पर रील बना रही लड़कियों को कुत्तों ने दौड़ाया!