दरभंगा: होली और रमजान को लेकर उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ विवाद अब बिहार तक पहुंच गया है।
उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ अनुज चौधरी ने रंगों के त्योहार और जुम्मे की नमाज़ को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुम्मे की नमाज़ 52 बार, इसलिए मुस्लिम भाई रंगों में सने होने से बचने के लिए होली खत्म होने तक घर में रहें।
अब बिहार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने इस बयान का जवाब देते हुए एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जुमे की नमाज़ का समय किसी भी हालत में नहीं बदला जा सकता।
मेयर अंजुम आरा ने मांग की है कि जुमे की नमाज़ के मद्देनजर दरभंगा में होली खेलने पर दोपहर 12:30 से 2 बजे तक दो घंटे का ब्रेक लगाया जाना चाहिए। उनका कहना है कि समाज में कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करते हैं।
उन्होंने जिला शांति समिति की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया और जिला प्रशासन के सामने भी यही बात रखी। देखना यह है कि जिला प्रशासन मेयर की बातों को किस तरह से लेता है, लेकिन उनके बयान से दरभंगा में राजनीति गरमा गई है।
गौरतलब है कि মেয়র बनने के बाद अंजुम आरा अपने पति के साथ 2023 में पटना में जेडीयू में शामिल हो गई थीं। बीजेपी नेता जहां जुमे की नमाज़ और होली एक साथ पड़ने को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, वहीं उनकी सरकार में भागीदार जेडीयू मेयर बीजेपी के ठीक उलट बात कर रही हैं।
मेयर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा, होली पर कोई रोक नहीं लगेगी। वह मेयर आतंकी मानसिकता वाली महिला है। वह मेयर गजवा-ए-हिंद मानसिकता वाली महिला है। हम उनके परिवार को जानते हैं। वह होली कैसे रोकेगी। होली नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी। होली का कार्यक्रम 1 मिनट के लिए भी नहीं रुकेगा।
*दरभंगा मेयर अंजुम आरा की मांग- होली पर दो घंटे का लगे ब्रेक... जुमे की नमाज के लिए की ये मांग#Holi2025 #darbhangamayor#Bihar pic.twitter.com/NlyIy9UiNb
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) March 12, 2025
हरियाणा विधानसभा में हंगामा: मंत्री और विधायक आपस में भिड़े, गोबर और भ्रष्टाचार के लगे आरोप
पुजारी जी के साथ हुआ हादसा! केबल टूटने से गिरे नीचे, देखें वायरल वीडियो
सिमंस और रामपॉल का कहर, वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में!
नीतीश कुमार गंजेड़ी हैं, सदन में गांजा पीकर आते हैं: राबड़ी देवी का सनसनीखेज आरोप
पत्नी संग टहल रहे पति को स्कूटी से मारी टक्कर, वीडियो वायरल
एलॉन मस्क 5 टेस्ला कारें लेकर पहुंचे व्हाइट हाउस, ट्रंप से बोले- अपनी पसंद की चुन लो!
भागलपुर: होली मिलन में अश्लील फगुआ, शर्म से पानी-पानी हुईं महिलाएं; विधायक गोपाल मंडल का वीडियो वायरल
सबके साथ सोना पड़ेगा : प्रिंसिपल पर यौन शोषण का आरोप, सड़कों पर उतरीं बेटियाँ
वहाब रियाज का नाटकीय यू-टर्न: संन्यास लिया, फिर पलटे, फिर पलटे!
IPL 2025: नई सलामी जोड़ी, रहाणे कप्तान, ऐसी होगी KKR की संभावित प्लेइंग XI