वेस्टइंडीज मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है.
रायपुर में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने लेंडल सिमंस के शानदार शतक, ब्रायन लारा की अनुभवी पारी और रवि रामपॉल के घातक पांच विकेट के प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 29 रनों से हराया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 200/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
लेंडल सिमंस (108 रन), कप्तान ब्रायन लारा (29 रन) और चैडविक वाल्टन (नाबाद 38 रन) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.
हालांकि, वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही. ड्वेन स्मिथ (5) और विलियम पर्किन्स (5) जल्दी आउट हो गए थे.
सिमंस और लारा ने तीसरे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की. सिमंस ने 31 गेंदों में अर्धशतक और 54 गेंदों में शतक पूरा किया. उनकी पारी में 13 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
लारा 34 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए. वाल्टन ने अंत तक शानदार बल्लेबाजी की और छह छक्कों की मदद से टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया.
दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स की शुरुआत अच्छी रही. रिचर्ड लेवी ने 44 रन की तेज पारी खेली. जैक्स कैलिस और जैक्स रूडोल्फ ने 78 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
लेंडल सिमंस ने रूडोल्फ (39) को आउट कर साझेदारी तोड़ी.
इसके बाद रवि रामपॉल ने खेल को पूरी तरह बदल दिया. उन्होंने पांच गेंदों के भीतर कैलिस (45), फरहान बेहारदीन और डेन विलास के विकेट चटका दिए.
रामपॉल ने हाशिम अमला (3) को भी पवेलियन भेजा और अपने अंतिम ओवर में रयान मैकलारेन का विकेट लेकर पांच विकेट पूरे किए.
दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स की पारी 171/8 पर सिमट गई. रामपॉल के अलावा लेंडल सिमंस और सुलेमान बेन ने भी 1-1 विकेट हासिल किए.
इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स का सफर खत्म हो गया.
श्रीलंका और भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया जीतती है, तो उसके पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा.
*𝐑𝐚𝐢𝐬𝐞 𝐘𝐨𝐮𝐫 𝐁𝐚𝐭, 𝐒𝐢𝐦𝐦𝐨! 💯🔥
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 11, 2025
Lendl Simmons delivers a masterclass, bringing up a stunning century and standing tall at the crease! An innings to remember! 🙌#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/cYLJWUkdwx
मॉरीशस परेड में पीएम मोदी का अचानक सलाम: देशभक्ति का वायरल वीडियो
युजवेंद्र चहल ने उड़ाया रिजवान की अंग्रेजी का मजाक, वीडियो वायरल!
मोदी सरकार ला रही है देश का सोना वापस, संबित पात्रा ने गौरव गोगोई को दिया करारा जवाब
बाज़ार की नज़र में आज ये शेयर रहेंगे, क्या होगा इनमे हलचल?
IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स को झटका, हेड कोच राहुल द्रविड़ हुए चोटिल
ब्लास्ट हुए तो लगा..खुदा से बुलावा आ गया : हाईजैक ट्रेन से रिहा हुए शख्स की आपबीती
भगवामय होगी दुनिया: मथुरा से योगी का बड़ा ऐलान, कट्टरपंथियों में मची खलबली!
मुफ्त की थाली पर टूटे पाकिस्तानी, क्या कभी खाना नहीं देखा?
पुजारी जी के साथ हुआ हादसा! केबल टूटने से गिरे नीचे, देखें वायरल वीडियो
होली में भंग! 12 से 15 मार्च तक भारी बारिश, आंधी और बर्फबारी की चेतावनी