IML 2025: सेमीफाइनल में पहुंची चारों टीमें, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका बाहर!
News Image

वेस्टइंडीज मास्टर्स ने लेंडल सिमंस के हरफनमौला प्रदर्शन और रवि रामपॉल की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही सेमीफाइनल की चारों टीमें तय हो गईं।

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।

वेस्टइंडीज मास्टर्स को सेमीफाइनल में पहुंचाने में लेंडल सिमंस का अहम योगदान रहा, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया। सिमंस ने 59 गेंदों पर 13 चौके और 5 छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ 108 रनों की पारी खेली। इसके बाद 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए एक विकेट अपने नाम किया।

वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी में रवि रामपॉल ने कमाल किया। उन्होंने आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। साउथ अफ्रीका मास्टर्स ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। वेस्टइंडीज ने लेंडल सिमंस के 108 रन और कप्तान ब्रायन लारा के 34 गेंदों में 29 रन की बदौलत 5 विकेट खोकर 200 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। चैडविक वाल्टन ने नाबाद 38 रनों का योगदान दिया।

वेस्टइंडीज के स्कोर के जवाब में साउथ अफ्रीका मास्टर्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी और इस तरह कैरेबियाई टीम ने 29 रनों से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान जैक कैलिस ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने 44 रनों का योगदान दिया। जैक्स रुडोल्फ ने 34 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 में वेस्टइंडीज ने 11 मार्च को जैसे ही साउथ अफ्रीका मास्टर्स को हराया, तो वैसे ही चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गईं।

इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई थीं और अब ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज ने भी नॉकआउट का टिकट पक्का कर लिया है।

हालांकि अभी तक सेमीफाइनल के शेड्यूल की तस्वीर साफ नहीं हो सकी है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स का एक मुकाबला बचा हुआ है, जिसमें उसकी इंग्लैंड से भिड़ंत होगी।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के पाइंट्स टेबल में श्रीलंका और इंडिया 8-8 पाइंट्स के साथ क्रमश: पहले और दूसरे पायदान पर हैं। दोनों टीमें अपने सभी पांचों मुकाबले खेल चुकी हैं। श्रीलंका का नेट रन रेट इंडिया से थोड़ा बेहतर है।

वहीं, वेस्टइंडीज 5 मैचों में 6 पाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के 4 पाइंट्स हैं लेकिन उसका एक मैच अभी बाकी है। अगर ऑस्ट्रेलिया अपना आज का मुकाबला जीतने में सफल रहती है, तो वह वेस्टइंडीज को पछाड़ देगी।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

जाफर एक्सप्रेस पर हमला: बलूचिस्तान में सुरंग में फंसी ट्रेन, बंधक संकट गहराया

Story 1

चित्तौड़गढ़ स्कूल: अश्लील हरकतें करते थे प्रिंसिपल-मैडम, छात्रा का सनसनीखेज खुलासा

Story 1

...और रोक कर दिखाओ होली! नमाज पर विवाद के बाद मेयर के घर में घुसे लोग

Story 1

सुधा मूर्ति का तीन-भाषा नीति पर बड़ा संदेश, बोलीं- मैं खुद 7-8 भाषाएँ जानती हूँ

Story 1

युजवेंद्र चहल ने उड़ाया रिजवान की अंग्रेजी का मजाक, वीडियो वायरल!

Story 1

सिमंस और रामपॉल का कहर, वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में!

Story 1

WPL फाइनल में जगह बनाने के लिए मुंबई और गुजरात की टक्कर! जानिए कब, कहां और कैसे देखें यह रोमांचक मुकाबला

Story 1

परीक्षा में नकल का अनोखा तरीका: छात्र ने बुद्धि का 100% इस्तेमाल किया, वीडियो हुआ वायरल

Story 1

भंगेड़ी! भांग पीकर विधानसभा आते हैं नीतीश, महिलाओं का करते हैं अपमान : राबड़ी का सनसनीखेज आरोप

Story 1

भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक समझौता: 8 समझौतों पर हस्ताक्षर, रणनीतिक साझेदारी मजबूत