दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के किसी भी अधिकारी के मौजूद न रहने पर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने नाराजगी जताई है। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर यह प्रतिष्ठित खिताब जीता, लेकिन पाकिस्तान की मेजबानी में हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल में PCB की अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
इंडिया ने 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऐसी हरकत कर दी कि शोएब अख्तर तक का गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल, PCB के एक भी शख्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में शिरकत नहीं की। पाकिस्तान खुद इस टूर्नामेंट का होस्ट था, लेकिन ट्रॉफी प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कोई PCB का शख्स मौजूद ही नहीं था। ये देख शोएब भाई का दिमाग ही घूम गया।
शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली, लेकिन मुझे बहुत अजीब लगा कि पाकिस्तान होस्ट था और फिर भी कोई PCB का शख्स ट्रॉफी देने स्टेज पर नहीं दिखा। ये मेरी समझ से बाहर है। भाई, ये वर्ल्ड स्टेज है, कोई मजाक नहीं। दिल से बहुत दुख हुआ ये देखकर।
कहा जा रहा है कि PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी बीमारी के चलते फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाए। कुछ रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि नक़वी, जो पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री भी हैं, राष्ट्रपति आसिफ जरदारी के संसद सत्र को संबोधित करने में व्यस्त थे।
हालांकि, PCB के किसी भी प्रतिनिधि की अनुपस्थिति ने पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों और पूर्व खिलाड़ियों को निराश किया है।
यह ध्यान देने योग्य है कि भारत के सभी मैच सुरक्षा कारणों से दुबई में आयोजित किए गए थे। फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया और तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती। BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव देवजीत सैकिया और ICC चेयरमैन जय शाह पुरस्कार समारोह में मौजूद थे और उन्होंने खिलाड़ियों को पदक और जैकेट दिए।
PCB के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर सुमैर अहमद भी दुबई में थे, लेकिन प्रोटोकॉल के कारण मंच पर दिखाई नहीं दिए।
इसके अतिरिक्त, पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा क्योंकि वे न्यूजीलैंड और भारत से हारकर ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाए। इसके विपरीत, भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा।
यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, जहां उन्होंने फाइनल में भारत को हराया था।
This is literally beyond my understanding.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 9, 2025
How can this be done???#championstrophy2025 pic.twitter.com/CPIUgevFj9
आगरा मेट्रो से लेकर 13 शहरों को सौगात: यूपी कैबिनेट ने मंजूर किए 19 प्रस्ताव
सुसाइड केस में वायरल वीडियो ने खोला राज, पत्नी और बेटियों ने की थी बेरहमी से पिटाई!
पाकिस्तान में लाइव शो: चार बीवियों के होते हुए पांचवीं शादी का तरीका पूछने पर मौलाना हैरान!
कछुआ जीता, खरगोश हारा: सोशल मीडिया पर वायरल हुई बचपन की कहानी!
चहल के साथ मिस्ट्री गर्ल : क्या धनश्री से बड़ी स्टार हैं माहवाश?
चार बीवियां, फिर भी दिल नहीं भरा? पांचवीं शादी की ख्वाहिश सुन मौलाना ने जोड़े हाथ!
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से PCB का गायब होना: शोएब अख्तर ने उठाए सवाल, कहा- ये क्या मजाक है यार?
डिजिटल मॉम! फोन के चक्कर में बच्चे को पार्क में भूली, वीडियो वायरल
दिल्ली में हिन्दू युवक की हत्या से भड़का आक्रोश, खून-खराबा होगा, रोककर देख लो!
जस्टिन ट्रूडो वाली गलती नहीं दोहराएंगे कनाडा के नए पीएम, भारत पर दिया स्पष्ट संदेश