पेपर पढ़कर ही जवाब देंगे? मंत्री को क्लास में भेजो! - संसद में जया बच्चन का हंगामा
News Image

बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान हंगामा हुआ.

रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री संजय सेठ वन रैंक वन पेंशन (OROP) के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के सवालों का जवाब दे रहे थे.

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन इससे नाराज हो गईं.

उन्होंने मंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि क्या आप सारे सवालों के जवाब पढ़कर ही देंगे? तैयारी करके आना चाहिए था.

उपसभापति हरिवंश ने कहा कि यह जया बच्चन का सवाल नहीं है, बल्कि उन्होंने अपना विचार रखा है.

जया बच्चन ने बाद में कहा कि मंत्री को ओरिएंटेशन क्लास में भेजना चाहिए.

मंत्री संजय सेठ ने जवाब में कहा कि OROP के तहत अब तक एक लाख 24 हजार करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं.

उन्होंने कहा कि इस योजना के बाद पुराने और नए रिटायर्ड सैनिकों की पेंशन का अंतर काफी कम हुआ है और सैनिकों की सभी मांगों को सुलझा दिया गया है.

उधर, लोकसभा में भी नई शिक्षा नीति पर जवाब के दौरान हंगामा हुआ.

डीएमके सांसद कनिमोझी ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर तमिलनाडु के लोगों को असभ्य कहने का आरोप लगाया और उनके बयान की निंदा की.

कनिमोझी ने कहा कि उन्हें नई शिक्षा नीति में तीन भाषाओं की नीति मंजूर नहीं है और इसके लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है.

धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब में कहा कि अगर उनकी किसी बात से दुख पहुंचा है तो वे अपने शब्द वापस लेते हैं.

चेयर ने बताया कि मंत्री के बयान के उस हिस्से को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है.

फिर भी, डीएमके सहित तमाम विपक्षी सांसद सदन में हंगामा करते रहे.

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई शिक्षा नीति में भाषा विकल्प पर बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस शासित कई राज्य इसे अपना चुके हैं.

उन्होंने कहा कि डीएमके बेईमान है और उन्हें तमिलनाडु के छात्रों की कोई चिंता नहीं है.

प्रधान ने आरोप लगाया कि डीएमके केवल भाषा विवाद खड़ा करना चाहती है और राजनीति कर रही है.

उन्होंने कहा कि डीएमके अलोकतांत्रिक और असभ्य है और तमिलनाडु के छात्रों के भविष्य के साथ खेल रही है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कनिमोझी बनाम प्रधान: हिंदी को लेकर संसद में घमासान, क्या है पूरा विवाद?

Story 1

ग्लेन नहीं, प्लेन कहिए जनाब! हवा में उड़कर लपका अविश्वसनीय कैच, सब रह गए दंग

Story 1

महू में झड़प पर BJP विधायक का विवादित बयान: तुम्हें मोहन यादव सरकार के डंडे खाने पड़ेंगे

Story 1

आदमी मगरमच्छ को खिला रहा है खाना जैसे पालतू कुत्ते को, देखकर उड़ जाएंगे होश!

Story 1

बागेश्वर बाबा ने बिहार में बांधा मुरेठा, भक्तों की उमड़ी भीड़!

Story 1

कनाडा के नए पीएम कार्नी ने ट्रंप के बड़बोलेपन पर साधा निशाना, कहा - अमेरिकी गलतफहमी में न रहें

Story 1

राज ठाकरे के गंगाजल बयान पर सियासी घमासान, बीजेपी मंत्री बोले- हिंदू धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं!

Story 1

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर सुनील शेट्टी ने दामाद के.एल. राहुल को दी खास बधाई, फैंस बोले - ससुर हो तो ऐसा!

Story 1

दिल्ली में सनसनी: युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने जाम किया हाईवे

Story 1

IPL शुरू होने से पहले LSG को झटका! 11 करोड़ी खिलाड़ी बाहर, गोयनका और पंत चिंतित!