बच्चों की उल्टी-दस्त से मचा हड़कंप
नेशनल डेस्क: खंडवा (मध्य प्रदेश) के एक सरकारी स्कूल में बुधवार को मिड-डे मील में खीर-पूरी और हलवा खाने से 40 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को उल्टी और दस्त होने लगे। उन्हें तुरंत हरसूद तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
वीडियो में दिखी हालत
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें बच्चे अस्पताल के फर्श पर पड़े हैं और उल्टी कर रहे हैं। वीडियो में बच्चों की हालत देखकर परिजनों का गुस्सा फ़ूट पड़ा।
बच्चों का इलाज
करीब 35-40 बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया। इनमें से 30 बच्चे प्राथमिक विद्यालय के और 5 बच्चे आंगनवाड़ी के थे। अस्पताल में भीड़ बढ़ने से कुछ बच्चों को फर्श पर लिटाकर इलाज दिया गया। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है।
एक्सपर्ट्स बोले- फूड पॉइजनिंग
डॉक्टरों का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला फूड पॉइजनिंग का लग रहा है। संभव है कि खीर-पूरी या हलवा में बैक्टीरिया या वायरस रहा हो। स्कूल में दिए गए खाने का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
प्रशासन सवालों के घेरे में
इस घटना के बाद स्कूल और प्रशासन सवालों के घेरे में हैं। इस घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं, जैसे- मिड-डे मील में बच्चों को दी जाने वाली सामग्री कितनी गुणवत्तापूर्ण थी? क्या खाने को बनाने की प्रक्रिया सही थी? क्या बच्चों को दी जाने वाली सामग्री की समय पर जांच की गई?
*खंडवा में गणतंत्र दिवस पर स्कूल में खाए गए खीर-पूरी और हलवे के बाद 40 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए। अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे बच्चों को बिस्तर भी नहीं मिले, और अधिकतर का इलाज फर्श पर ही करना पड़ा। न अस्पतालों की हालत सुधरी, न बच्चों की जिंदगी। ये सरकार आखिर किसके लिए काम कर… pic.twitter.com/WgIfwIzPWr
— Ajay Singh (@ASinghINC) January 27, 2025
अमेरिका से वापस भेजे गए ब्राजील के नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार!
हिमाचल गुड़िया कांड: IG समेत 8 पुलिसकर्मी दोषी करार, आजीवन कारावास
BSNL के सस्ते वॉइस-ओनली प्लान ने बढ़ाई Jio-Airtel की चिंता, कम खर्च में ज्यादा वैलिडिटी
ICC के चेयरमैन जय शाह ने नन्हे बेटे को संतों से दिलवाया आशीर्वाद
एमबीए छात्रा की 15 मिनट वाली रील से मचा बवाल
जय हो अफगानिस्तान , अफगानी खिलाड़ी ने रचा इतिहास, देश के लिए पहली बार जीता ICC का ये स्पेशल अवॉर्ड
पत्रकार के सवाल पर बौखलाए शान मसूद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़के कप्तान
टीम इंडिया राजकोट में जमी, अक्षर पटेल का ट्रैवल व्लॉग शेयर किया BCCI
जय शाह का महाकुंभ में आस्था का डुबकी, नवजात पुत्र को मिला संतों का आशीर्वाद
भाई का कमाल देखकर दंग रह गए लोग, दीवारों पर चढ़कर किया पानी भरे रास्ते को पार