हाथों-पैरों में जंजीरें, न पानी, न बाथरूम की सुविधा
डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को जबरन वापस उनके देश भेजने की मुहिम जारी है। इस दौरान ब्राजील के दर्जनों नागरिकों को वापस उनके देश भेजा गया, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इन यात्रियों के साथ विमान में जानवरों जैसा सलूक किया गया।
गर्म विमान में पानी तक नहीं
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, जब ब्राजील के यात्री अपने देश पहुंचे तो सभी हैरान रह गए। इन लोगों के हाथों में हथकड़ियां थीं और पैरों में जंजीरें पड़ी थीं। अमेरिका से हुई वापसी के दौरान विमान में न तो यात्रियों को पीने के लिए पानी दिया गया और न ही उनके लिए एसी चलाया गया। तमाम यात्री विमान में चार घंटे तक सांस की समस्या से जूझते रहे।
अमेरिकी सरकार से जवाब मांगेगी ब्राजील सरकार
ब्राजील सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के इस व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। ब्राजील सरकार का कहना है कि वापसी के दौरान यात्रियों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, वह मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है। यात्रियों के साथ अपमानजनक व्यवहार के लिए ब्राजील सरकार अब अमेरिकी सरकार से स्पष्टीकरण मांगेगी।
स्वेच्छा से लौटे या जबरदस्ती भेजे गए?
सरकारी सूत्रों ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह निर्वासन उड़ान ट्रंप के किसी भी हालिया आव्रजन आदेश से संबंधित नहीं थी, बल्कि 2017 के एक द्विपक्षीय समझौते का हिस्सा थी। वहीं, ब्राजील सरकार के एक सूत्र ने पुष्टि की कि मनौस पहुंचे निर्वासितों के पास उनके दस्तावेज थे, जिससे पता चलता है कि वे स्वेच्छा से घर लौटने के लिए सहमत हुए थे।
अवैध आप्रवासन पर कार्रवाई
अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दूसरा कार्यकाल शुरू करने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप की अवैध आप्रवासन पर कार्रवाई बड़ा मुद्दा बन गई है। पद संभालने के पहले ही दिन, उन्होंने यूएस-मेक्सिको बॉर्डर पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की और आपराधिक विदेशियों को निर्वासित करने की कसम खाई थी।
#ULTIMAHORA
— La Catrina Norteña (@catrina_nortena) January 26, 2025
🚨 CAUSA INDIGNACIÓN EN BRASIL el hecho que sus ciudadanos deportados por Estados Unidos hayan regresado esposados y con cadenas en los pies como si fueran criminales peligrosos pic.twitter.com/Uh7BMSVykg
IND vs ENG: फिट होने के बाद भी क्यों नहीं खेल रहे मोहम्मद शमी? भारतीय कोच ने अब बताई बड़ी वजह
ट्रंप के बड़े पैमाने पर निर्वासन: भारतीयों पर असर क्या होगा?
नारायण मिल जाएगा... स्कूली बच्चे से बंदर छीनने लगा पानी की बोतल, मां ने आकर किया ऐसा काम; चौंधिया जाएंगी आंखें
किसी की भी मुंडी पकड़ी और...
उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर याकुबोएव का वैशाली से हाथ न मिलाने पर विवाद
महाकुंभ 2025: अमित शाह ने परिवार समेत संगम में डुबकी लगाई, साधु-संतों के संग सात्विक भोजन किया
वॉक-इन साक्षात्कार के लिए 3,000 इंजीनियरों की भीड़, नौकरी के बाजार की कहानी
महाकुंभ 2025 में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, VIP गेट पर भी त्रिवेणी स्नान पर पाबंदी
स्पेस स्टेशन से कैसा दिखता है महाकुंभ?
3 दिन, 40 विकेट और 694 रनः फिरकी में फंसे पाकिस्तानी खिलाड़ी