भीड़ के कारण पैंटून पुल बंद, श्रद्धालुओं में आक्रोश
प्रयागराज: महाकुंभ का आज 15वां दिन है और संगम नगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। रविवार को स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं को दो-दो घंटे लंबी कतारों में लगना पड़ा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पिछले 12 घंटों से अधिकांश पैंटून पुल बंद कर दिए गए हैं। इस फैसले से श्रद्धालुओं में आक्रोश है।
वीआईपी गेट पर भी त्रिवेणी स्नान पर रोक
एक श्रद्धालु ने मीडिया को बताया कि वीआईपी गेट पर भी त्रिवेणी के अंदर लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि 8.5 किमी पैदल चलने के बाद भी उन्हें पैंटून पुल के पास नहीं जाने दिया गया। श्रद्धालुओं का कहना है कि वे पागलों की तरह घूम रहे हैं और इतनी दूर चलकर थक चुके हैं। एक अन्य श्रद्धालु ने बताया कि वह गुजरात से स्नान के लिए आया है, लेकिन पैंटून पुल बंद होने से वह वापस नहीं जा पा रहे हैं।
संगम तक गाड़ियों की आवाजाही बंद
बुधवार को मौनी अमावस्या है, जिसके चलते श्रद्धालुओं को करीब 5-6 किमी पैदल चलना पड़ रहा है। प्रयागराज जंक्शन से संगम तक गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है। जगह-जगह चेकिंग हो रही है, जिससे महाकुंभ में जाने वाले सभी रास्तों पर जाम लग गया है।
महाकुंभ में पिछले करीब 12 घंटे से ज्यादातर पैंटून पुल बंद हैं। वजह आज VIP विजिट और परसो मौनी अमावस्या है। संगम के दोनों छोर पर लाखों श्रद्धालु हैं, जो पैंटून पुल से आर–पार नहीं जा पा रहे। इन श्रद्धालुओं का गुस्सा सुनिए... pic.twitter.com/fK60gaYpkW
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 27, 2025
ICC ने सराहा जसप्रीत बुमराह का लोहा, दिया विशिष्ट सम्मान
वाराणसी में लाखों की भीड़ ने किया शहर पर कब्जा, कदम रखने की भी जगह नहीं बची
धर्म संसद में सनातन बोर्ड के गठन का प्रस्ताव पास
भाई का कमाल देखकर दंग रह गए लोग, दीवारों पर चढ़कर किया पानी भरे रास्ते को पार
राजनेताओं का महाकुंभ ! अमित शाह का संगम में डुबकी, योगी ने करवाई
दिल्ली चुनाव: AAP ने जारी किया 15 गारंटी वाला मैनिफेस्टो, दिल्लीवासियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
विराट-रोहित का जमाना गया, 2024 में धूम मचाएगा अफगानिस्तान का ये खिलाड़ी
योगी ने हिमालय में किया कठोर तप
पत्रकार के सवाल पर बौखलाए शान मसूद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़के कप्तान
जसप्रीत बुमराह को ICC पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया