महाकुंभ 2025
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह आज अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। इस सनातन धर्म के महासमागम में वह पूरी तरह भगवामय नजर आए। उन्होंने भगवा कुर्ता पहना हुआ था। खास बात यह रही कि पिता की तरह उन्होंने भी संगम घाट पर पूजा-अर्चना की। यही नहीं, अपने नन्हे बेटे को भी संतों से आशीर्वाद दिलवाया।
संतो से आशीर्वाद लेते अमित शाह के पोते
जिस समय जय शाह अपने बेटे को गोद में लेकर संतों के पास पहुंचे, वहां पहले से अमित शाह खड़े थे। उन्होंने जय से अपने पोते को गोद में ले लिया। फिर संतों ने बच्चे को तिलक लगाकर मंत्रों के साथ आशीष दी। इस दौरान अमित शाह मुस्कुराते हुए अपने पोते को निहारते दिखे।
जय शाह को नवंबर 2024 में हुआ था पुत्र रत्न
गौरतलब है कि जय शाह को नवंबर 2024 में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। आईपीएल नीलामी के दौरान ही जय शाह को यह खुशखबरी मिली थी। जय शाह को पहले से शादी से दो बेटियां हैं। यह उनकी तीसरी संतान है। उनकी पत्नी का नाम ऋशिता पटेल है, जो मूल रूप से गुजराती हैं।
जय शाह ने कॉलेज फ्रेंड से की है शादी
ऋशिता के पिता गुजरात के लोकप्रिय बिजनेसमैन गुणवंतभाई पटेल हैं। ऋशिता और जय शाह दोनों कॉलेज फ्रेंड थे। पढ़ाई के दौरान ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। दोनों के परिवार भी एक-दूसरे को जानते थे। इसलिए दोनों की शादी में कोई रुकावट नहीं आई।
144 साल बाद बना विशेष संयोग
गौरतलब है कि इस बार 144 साल बाद शुभ संयोग में महाकुंभ लगा है, जिसे अमृत योग कहा जा रहा है। इस योग में सूर्य, चंद्रमा, गुरु, शुक्र और बुध एक ही राशि में हैं। हमारे पौराणिक ग्रंथों में इसका जिक्र है और इसे अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि कुंभ में संगम स्नान करने से हर प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। पूरे 12 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ लगा है, जिसके दर्शन के लिए देश-विदेश से लोग आ रहे हैं।
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Saints bless the baby boy of Jay Shah - ICC chairman and son of Union Home Minister Amit Shah in Prayagraj, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/97qA7hwuOb
— ANI (@ANI) January 27, 2025
दुबई जाने वाली फ्लाइट में 5 घंटे फंसे यात्री, घुटन से गुस्से में पिटाए बंद दरवाजे
एमबीए छात्रा की 15 मिनट वाली रील से मचा बवाल
वाराणसी में लाखों की भीड़ ने किया शहर पर कब्जा, कदम रखने की भी जगह नहीं बची
मिचेल ओवेन के धमाकेदार रिकॉर्ड, 11 छक्के, 6 चौके और 257.14 का स्ट्राइक रेट
अपनी ही शादी में दूल्हे ने बनकर पुजारी पढ़े वैदिक मंत्र
गंगा में डुबकी से गरीबी दूर? खरगे के सवाल पर भड़की BJP
सलमान खान के सेट पर लवयापा का ट्रेलर दिखाने क्यों पहुंचे जुनैद? अब बताई वजह
BSNL के सस्ते वॉइस-ओनली प्लान ने बढ़ाई Jio-Airtel की चिंता, कम खर्च में ज्यादा वैलिडिटी
चाय बेचने वाले को मेयर प्रत्याशी बनाने के बाद BJP ने छत्तीसगढ़ में किया बड़ा दांव
दरोगा की बदतमीजी: महिला फरियादी को जमीन पर बैठाया, फटकार लगाई