पाकिस्तान अपने ही बुने जाल में फंसकर वेस्टइंडीज के हाथों अपने घर पर टेस्ट मैच हार गया। मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 254 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन तीसरे दिन ही पाकिस्तान की पूरी टीम 133 रन पर ढेर हो गई। इस हार से पाकिस्तान को 120 रन का नुकसान उठाना पड़ा। इसी के साथ, कैरेबियाई टीम ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
इस टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 54 रन पर 8 विकेट पर समेट दिया था। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट नहीं कर पाया और कैरेबियाई टीम ने पहली पारी में 164 रन बना डाले। यही पाकिस्तान के लिए भारी पड़ गया।
वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करने में नाकामी पर पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने कहा, हां, उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमें भी सीखना होगा। यह एक आदत बन गई है [निचले क्रम को रन बनाने देना], यह दक्षिण अफ्रीका में भी हुआ था।
विकेट में बदलाव से जुड़े सवाल पर मसूद ने कहा, हमने 4 में से 3 टेस्ट इसी तरह के विकेट पर जीते हैं, लेकिन जिस मैच में हम हारे हैं, उसमें भी पहले दिन हम मजबूत स्थिति में थे। शायद तब भी बेहतर जब हमने उनके 8 विकेट झटक लिए थे। एक खराब प्रदर्शन का कोई खास असर नहीं हो सकता। हमें अभी भी बहादुर बनना होगा और परिस्थितियों को दोहराना होगा। जब हम असफल होते हैं, तब भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अब हम एक टीम के रूप में महसूस करते हैं कि एक अतिरिक्त विकेट, एक अतिरिक्त साझेदारी, खेल पर बहुत बड़ा प्रभाव डाल सकती है।
Sajid Khan to Warrican 😎#PAKvWI | #RedBallRumble pic.twitter.com/r1RX5XUAxy
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 26, 2025
पाकिस्तान का टूटा सपना, 34 साल बाद वेस्टइंडीज ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ान भरी, रिपब्लिक डे पर धांसू कमाई
पटना एयरपोर्ट से 26 साल बाद फिर शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
चाय बेचने वाले को मेयर प्रत्याशी बनाने के बाद BJP ने छत्तीसगढ़ में किया बड़ा दांव
मुझे फर्क नहीं पड़ता लेकिन... , बात करते-करते क्यों फफक-फफक कर रोने लगे IIT बाबा, Video देख आ जाएगी दया
अमेरिका से वापस भेजे गए ब्राजील के नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार!
MP में बड़ा बदलाव: 42 IAS अफसरों का तबादला, 12 कलेक्टर बदले
पाकिस्तान की घर में हार पर भड़के शान मसूद, बोले- ये आदत ही बन गई है
जबलपुर: जुआ रोकने पर खूनी संघर्ष, चार लोगों की कुल्हाड़ी-तलवार से हत्या
सिम एक्टिव नहीं रखने पर 20 रुपये नहीं, ये है असली सच्चाई