भारत की अनाहत सिंह ने रचा इतिहास, ब्रिटिश जूनियर ओपन स्क्वैश का खिताब जीता
News Image

भारत की युवा स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने इंग्लैंड में इतिहास रच दिया है। 16 साल की अनाहत सिंह ने इंग्लैंड में आयोजित ब्रिटिश जूनियर ओपन अंडर-17 चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। इस खिताबी जीत के साथ उन्होंने भारतीय स्क्वैश में एक नए इतिहास का पन्ना जोड़ा है।

मिस्र की मलिका को हराकर रचा इतिहास

ब्रिटिश जूनियर ओपन अंडर-17 खिताब अनाहत सिंह ने मिस्र की मलिका अल काराक्सी को हराकर जीता। खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें अनाहत सिंह ने मलिका अल काराक्सी से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की। उन्होंने 4-11, 11-9, 6-11, 11-5, 11-3 से मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट के इतिहास में अपनी अहम छाप छोड़ दी।

सेमीफाइनल में मिस्र की रुकैया को हराया

अनाहत सिंह ने सोमवार को ब्रिटिश जूनियर ओपन अंडर-17 चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में कमाल किया। जबकि इससे पहले रविवार को उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में भी मिस्त्र की ही रुकैया सलेम को शिकस्त दी थी। रुकैया को अनाहत ने 9-11, 11-6, 11-8, 11-6 से हराया था। इससे पहले क्वार्टर फाइनल मैच को भी अनाहत ने शानदार अंदाज में खत्म किया था। क्वार्टर फाइनल में अनाहत ने नादिया तामेर पर 3-0 से शानदार जीत दर्ज की थी।

पहले भी जीते थे अंडर 15 और अंडर 11 टाइटल

गौरतलब है कि इसी चैंपियनशिप में अनाहत सिंह पहले अंडर 15 और अंडर 11 टाइटल भी अपने नाम कर चुकी है। साल 2019 में उन्होंने ब्रिटिश जूनियर ओपन का अंडर-11 टाइटल अपने नाम किया था। इसके बाद साल 2023 में 14 साल की उम्र में उन्होंने अंडर 15 का ख़िताब भी जीता था। तब खिताबी मुकाबले में उनका सामना इजिप्ट की सोहेला हाजेम से हुआ था। अनाहत ने अहम मैच में सोहेला हाजेम को 3-1 से हराया था। वे इस टूर्नामेंट में तीन टाइटल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन चुकी हैं।

CWG में हिस्सा लेने वाली सबसे युवा खिलाड़ी

अनाहत सिंह 2022 में राष्ट्रमडल खेलों (कॉमनवेल्थ गेम्स) में भी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। अनाहत CWG में शामिल होने वाली सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बनी थीं। बता दें कि अनाहत दिल्ली की रहने वाली हैं। 13 मार्च 2008 को दिल्ली में जन्मीं अनाहत के पिता गुरशरण सिंह पेशे से वकील हैं। वहीं स्क्वैश खिलाड़ी की मां तानी सिंह इंटीरियर डिजाइनर हैं।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

BiggBoss की स्क्रिप्ट एक्सपोज? काम्या पंजाबी ने किया बड़ा खुलासा

Story 1

छोटू ने मचाया धमाल, डांस वीडियो से बना दिया सबका दिल खुश

Story 1

बिहार की राजनीतिक तपिश में फिर उबाल, तेजस्वी ने सीएम पर साधा निशाना

Story 1

सीएम योगी का सख्त रुख: वक्फ बोर्ड भू-माफियाओं का अड्डा है, इंच-इंच जमीन लेंगे वापस

Story 1

आवारा कुत्तों के झुंड ने 11 साल की लड़की पर किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना

Story 1

मां के चैलेंज को पूरा करते KRK, साझा कीं चाहत पांडे की बॉयफ्रेंड्स की तस्वीरें

Story 1

यश के जन्मदिन पर फैंस को तोहफा, रिलीज हुआ टॉक्सिक का म्यूजिकल टीजर

Story 1

अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के लिए बड़ी चाल चली

Story 1

एकता कपूर का गुस्सा फूटा, राम कपूर पर साधा निशाना, कहा- मुंह बंद रखना चाहिए

Story 1

दिल्ली में केजरीवाल की जीत तय, गठबंधन न होने पर अफ़सोस: पृथ्वीराज चव्हाण