दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मंगलवार को भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर भावुक हो गईं। संवाददाता सम्मेलन के दौरान रोते हुए उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी चुनाव के लिए ऐसी गंदी हरकत पर उतर आए हैं।
दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, मैं रमेश बिधूड़ी को बताना चाहती हूं कि मेरे पिता जीवन भर एक शिक्षक थे, उन्होंने गरीब और निम्न-मध्यम वर्ग परिवारों से आने वाले हजारों बच्चों को पढ़ाया है। अब वह 80 साल के हो गए हैं। अब वह सचमुच बीमार हैं कि बिना मदद के चल भी नहीं सकते। क्या आप (रमेश बिधूड़ी) चुनाव के लिए ऐसी गंदी हरकत पर उतर आए हैं? जहां वह गाली-गलौज कर रहे हैं, मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर सकती है।
वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री आतिशी जी के ये आंसू BJP वालों को भारी पड़ेंगे। BJP के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने आतिशी जी और उनके पिताजी को गालियां देकर दिल्ली की जनता का अपमान किया है। बिधूड़ी जी अपने काम के आधार पर वोट मांगें, वह आतिशी जी के बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर क्यों वोट मांग रहे हैं।
दिल्ली की सीएम ने आगे कहा, रमेश बिधूड़ी कहें कि आतिशी ने अगर एक सड़क बनवाई तो मैंने दस सड़कें बनवाई। आतिशी ने अगर 100 सीसीटीवी कैमरे लगवाए तो मैंने 1000 सीसीटीवी कैमरे लगवाए। आतिशी ने अगर 1000 लाइट लगवाईं तो मैंने 5000 लाइट लगवाईं। वो मेरे बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं। ये बहुत दुख की बात है।
गौरतलब है कि कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के उपनाम को लेकर टिप्पणी की थी। रोहिणी में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने आतिशी के पिता के नाम को लेकर विवादित बयान दिया था। बिधूड़ी ने कहा था कि आतिशी ने अपना उपनाम मार्लेना से बदलकर सिंह कर लिया है।
दूसरी ओर, दिल्ली में वोटर लिस्ट घोटाले पर सीएम आतिशी ने कहा, BJP नागरिकों से वोट के अधिकार को छीन रही है। नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी कर रही बहुत बड़ा चुनावी घोटाला। बीजेपी ने हजारों लोगों के Vote ग़लत तरीक़े से कटवाने और ग़लत तरीक़े से जुड़वाने की Application दी।
#WATCH | Delhi CM Atishi breaks down while speaking about BJP leader Ramesh Bidhuri s reported objectionable statement regarding her. pic.twitter.com/CkKRbGMyaL
— ANI (@ANI) January 6, 2025
सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज 22 जनवरी को होगी लॉन्च, 5 हजार रुपये का फायदा
पोस्टमार्टम हाउस की हैवानियत : कर्मचारियों ने शव को जमीन पर घसीटा
ऑस्कर 2025: सूर्या की कंगुवा ऑस्कर की दौड़ में! 5 अन्य भारतीय फ़िल्मों ने भी किया दावा
180 की रफ़्तार से रेसिंग कार चला रहे अजित कुमार, बैरियर से टकराने के बाद 7 बार घूमी
तिब्बत में भूकंप का कहर, 53 की मौत, इमारतें धराशायी
मोपेड दौड़ाते बुजुर्ग ने हवा से की बात, कारें फेल, वीडियो देखकर उड़े होश
अतुल सुभाष केस: बच्चे की चिंता या अहंकार का खेल? अंतिम सांस तक लड़ेगी अतुल की फैमिली
एमपी कैबिनेट की बैठक: युवाओं और किसानों के लिए मोहन यादव सरकार का नया मिशन
लगता है यमराज लंच पर गए थे! महिला के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, खौफनाक वीडियो हो रहा वायरल
WWE RAW On Netflix: फैंस के 5 बड़े सवालों के जवाब यहां मिलेंगे