दुबई 24एच रेस की तैयारी में हुआ हादसा
मुंबई. तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कार रेस की ट्रेनिंग लेते हुए नज़र आ रहे हैं। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में उनकी कार की बोनट के परखच्चे उड़ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह दुबई 24एच रेस के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे। जब उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ, तब उसकी स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा थी।
वायरल हुआ कार एक्सीडेंट का वीडियो
अजित कुमार के इस कार एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनकी तेज रफ्तार कार ट्रैक के पास लगे एक सिक्योरिटी बैरियर से टकराती है और फिर 7 बार घूमने लगती है। यह नज़ारा देखकर वहां मौजूद लोगों की रूह कांप गई। इसके बाद एंबुलेंस में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। खुशी की बात है कि इस घटना में अजित को कोई चोट नहीं आई।
मैनेजर ने दिया हेल्थ अपडेट
फैंस की चिंता को देखते हुए अजित कुमार के मैनेजर सुरेश चंद्रा ने उनका हेल्थ अपडेट जारी किया। उन्होंने कहा, अजित जी को कोई चोट नहीं आई है। वह स्वस्थ हैं। जब यह घटना हुई, तब वह 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे।
पुरानी है रेसिंग का शौक
बता दें कि अजित को यंग दिनों से ही मोटर रेसिंग का शौक रहा है। 2000 के दशक में उन्होंने रेसिंग पर फोकस करने के लिए एक्टिंग से भी ब्रेक लिया था। अब, एक दशक से अधिक समय के बाद, अजित कुमार अपनी नई टीम अजित कुमार रेसिंग के साथ ट्रैक पर वापस आ गए हैं। अजित अपनी रेसिंग टीम के मालिक हैं और वे अपने साथियों मैथ्यू डेट्री, फैबियन डफीक्स और कैमरन मैकलियोड के साथ रेस में भाग लेने वाले थे। फैबियन डफीक्स पिछले साल दिसंबर में टीम मैनेजर बने थे।
Ajith Kumar’s massive crash in practise, but he walks away unscathed.
— Ajithkumar Racing (@Akracingoffl) January 7, 2025
Another day in the office … that’s racing!#ajithkumarracing #ajithkumar pic.twitter.com/dH5rQb18z0
चहल और धनश्री के तलाक की अफवाहों के बीच, फैन्स ने बनाई Divorce 11 टीम
इश्क-विश्क की दुनिया में एक्शन: बीच सड़क पर पत्नी ने पति को गर्लफ्रेंड संग रंगरलियों के दौरान दबोचा
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान से छिन सकती है मेजबानी? टूर्नामेंट सिर पर, अब भी अधूरे हैं ये तीनों स्टेडियम
क्या नूपुर शर्मा भी लड़ेगीं दिल्ली में विधानसभा चुनाव?
इजरायली टैंकों का काफिला सीरिया की सैन्य चौकी में घुसा
नाथन स्मिथ का कमाल! ऐसा कैच सदियों में एक बार देखने को मिलता है
कार रेसिंग की प्रैक्टिस के दौरान Ajith Kumar का हुआ भयानक एक्सीडेंट, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
पूर्व उपराष्ट्रपति हैरिस से हाथ मिलाने को तैयार नहीं ये शख्स, बोलीं- घबराइए मत, काटूंगी नहीं
जिस खिलाड़ी ने विश्व कप का सपना तोड़ा, आज उस दिग्गज ने क्रिकेट से कहा अलविदा
फ्लैट की लॉबी में मारपीट और गाली-गलौज, यह कोई फिल्म की शूटिंग नहीं है, वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे