गावस्कर को ट्रॉफी देने के लिए नहीं बुलाया गया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खत्म हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से सीरीज जीत ली। सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के जश्न में चूर हो गई और उसने भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का अपमान कर दिया। सीरीज जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी प्रदान करने के लिए गावस्कर को आमंत्रित नहीं किया गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अवॉर्ड सेरेमनी में केवल एलन बॉर्डर को आमंत्रित किया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मांगी माफी
विवाद बढ़ने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माफी मांगी है। सीए ने माना कि गावस्कर को पोडियम से दूर रखना आदर्श नहीं था। सीए ने कहा, हम मानते हैं कि अगर एलन बॉर्डर और सुनील दोनों को एक साथ मंच पर आने के लिए कहा जाता तो बेहतर होता।
गावस्कर हुए हैरान
75 साल के गावस्कर ने रविवार को कहा, मुझे ऑस्ट्रेलिया टीम को ट्रॉफी देने के लिए नहीं कहा गया था। गावस्कर ने कहा, मुझे टेस्ट से ठीक पहले बताया गया था कि अगर भारत सीरीज नहीं जीतता या ड्रॉ नहीं करता तो मुझे BGT ट्रॉफी देने की ज़रूरत नहीं होगी। मैं दुखी नहीं हूं, लेकिन मैं हैरान हूं। यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है, हम दोनों को वहां होना चाहिए था।
क्या था क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का प्लान?
ऐसा लगता है कि सीए की योजना थी कि अवॉर्ड सेरेमनी में गावस्कर या बॉर्डर में से किसी एक को आमंत्रित किया जाए, जिसमें गेस्ट का नाम सीरीज के विजेता पर निर्भर करेगा। सीए का कहना है कि अगर भारत सीरीज जीतता है तो सुनील ट्रॉफी देंगे, जबकि अगर ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो एलन बॉर्डर ट्रॉफी देंगे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इतिहास
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत पहली बार 1996-97 की सीरीज के दौरान हुई थी। तब से दोनों देशों के बीच 17 सीरीज खेली जा चुकी हैं। कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच अब तक 29 सीरीज खेली गई हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर अब तक 13-11 की बढ़त हासिल की है, जबकि पांच सीरीज ड्रॉ रही हैं।
Sunil Gavaskar said, I was told just before the Test, if India didn t win or draw the series, I wouldn t be required to give the BGT trophy. I m not feeling sad, but I m just feeling perplexed. It s the Border Gavaskar Trophy, both of us should ve been there . (ABC Sport). pic.twitter.com/J2MxfzXvYD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 5, 2025
दिल्ली मेट्रो में सीट पर विवाद, शर्मनाक मारपीट का वीडियो वायरल
ताइवान ने चीन को दिखाया अपना दम, आँखों में आँख डालकर दिया ऐसा जवाब कि रह गया ड्रैगन दंग
ट्रैफिक के बीच कपल की अनोखी हरकत!
हर वोटर के फ़ोन में होने चाहिए ये 3 ऐप, चुनाव आयोग ने दिया सुझाव
ALH ध्रुव: लापरवाह इंजीनियरिंग, घटिया क्वालिटी, 5 साल, 15 हादसे, पायलटों के लिए कैसे काल बना ध्रुव हेलीकॉप्टर?
बिग बॉस की चाहत पांडे ने छिपाया बॉयफ्रेंड का राज!
पुष्पा 2 ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि फिर से देखनी पड़ेगी फिल्म!
मुंबई की 12 मंजिला इमारत में भीषण आग, एक की मौत, एक घायल
टोक्यो के फिश मार्केट में नीलाम हुई 11 करोड़ की मछली
72 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आया बर्फीला तूफान, कई लोगों की मौत, अमेरिका का बुरा हाल