पुष्पा 2 द रूल ने पैसों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। फिल्म ने 32 दिनों में 1831 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। ये बाहुबली 2 , KGF 2, पठान और गदर 2 जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ चुकी है। ये दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। पहले स्पॉट पर आमिर खान की फिल्म दंगल है।
रीलोडेड वर्जन की धूम
अल्लू अर्जुन की फिल्म की कमाई थम नहीं रही है। इसके बाद वरुण धवन की बैबी जॉन रिलीज हुई लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं सकी। अब जनवरी में नई फिल्में आने वाली हैं। राम चरण की गेम चेंजर नए साल की पहली बड़ी फिल्म होगी। पुष्पा 2 के मेकर्स ने उसके सामने तगड़ी कमाई करने का भी जुगाड़ निकाल लिया है। फिल्म बनाने वाले मैत्री मूवी मेकर्स ने अनाउंस किया कि 11 जनवरी से पुष्पा 2 का रीलोडेड वर्जन सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। यानी 20 मिनट की नई फुटेज देखने को मिलेगी।
नए सीन्स की झलक
फिल्म के इस कट में कौन से नए सीन होंगे, इसे लेकर मेकर्स ने कुछ नहीं बताया। लेकिन उन्होंने जो नया पोस्टर उतारा है उससे थोड़ी हिंट मिलती है। पुष्पा 2 के सबसे पहले सीन में दिखाया जाता है कि पुष्पराज जापान पहुंच गया है और वो वहां कुछ लोगों से लड़ रहा है। इतने में उसकी आंख खुलती है और उसे एहसास होता है कि ये सिर्फ एक सपना था।
मेकर्स ने जो नई फोटो शेयर की है उसमें अल्लू अर्जुन उसी गेटअप में हैं जो उनके किरदार ने जापान में पहनी थी। मुमकिन है कि इस नई फुटेज में जापान वाले हिस्सों के सीन होंगे। दिखाया जाएगा कि पुष्पराज जापान क्यों गया, वहां उसके दुश्मन कौन बने। फिल्म के ट्रेलर में भी पुष्पा को जापान में दिखाया गया था। हालांकि फिल्म से ये हिस्से हटा दिए गए थे। फिर खबर आई कि पुष्पा 3 में जापान वाले सीक्वेंस को दिखाया जाएगा। लेकिन अब मुमकिन है कि नई फुटेज में जापान वाले सीक्वेंस को जगह मिलेगी।
क्या बिगाड़ेंगे शंकर का गेम?
पुष्पा 2 की रिलीज से पहले छपी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन ने जापान में शूट भी किया था। उन्होंने कुछ सीन्स शूट किए जहां उनका किरदार गाड़ी चलाता है और साथ ही जापानी पारंपरिक तलवार कटाना से भी लड़ता है। अब इन सीन्स को नई फुटेज में लपेटकर उतारा जाएगा। बाकी फिल्म को लेकर जैसी हाइप चल रही है उसे देखकर लग रहा है कि मेकर्स का ये फैसला उनके हक में काम कर सकता है। ये शंकर की गेम चेंजर का गेम खराब करती है या नहीं, इसका जवाब वीकेंड पर मिलेगा।
#Pushpa2Reloaded from JAN 11th in cinemas 💥💥💥#Pushpa2 #Pushpa2TheRule#WildFirePushpa pic.twitter.com/dFb1WYYTz5
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) January 7, 2025
पूर्व उपराष्ट्रपति हैरिस से हाथ मिलाने को तैयार नहीं ये शख्स, बोलीं- घबराइए मत, काटूंगी नहीं
10 लाख के जूते पहनकर शार्क टैंक पहुंचे पिचर, कुणाल बोले- मेरे सभी जूतों की कीमत भी इससे कम होगी
बाइक पर कंबल लपेटे घूम रहे तीन दोस्तों का वीडियो वायरल
बॉर्डर-गावस्कर से भी बड़ी चोट, युवराज सिंह का बड़ा खुलासा
चमत्कारी शीशा , चलने वाली टेबल, रोबोट डॉग करेगा स्ट्रेस दूर; CES 2025 के शानदार इनोवेशन देख रह जाएंगे दंग!
फिल्म मेकर प्रीतीश नंदी का निधन
आवारा कुत्तों के झुंड ने 11 साल की लड़की पर किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना
कार रेसिंग की प्रैक्टिस के दौरान Ajith Kumar का हुआ भयानक एक्सीडेंट, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
पुलिस हिरासत में रामचंद्र मौर्य की मौत: थाना प्रभारी का Video Viral, एक बाप का है तो ट्रेक्टर छुड़ाकर दिखाना
सऊदी की धरती पर घिरा पानी, पैगंबर मोहम्मद की भविष्यवाणी आ गई पूरी?