पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी पर डॉ. सिंह के अंतिम संस्कार के बाद स्मारक बनाने के नाम पर सस्ती राजनीति करने का आरोप लगाया है।
खेड़ा ने पूछा, क्या आपने कभी किसी ऐसे पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में सुना है, जिसका अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर हुआ हो? उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने शक्ति स्थल से जमीन देने की पेशकश भी की थी। वे बस इतना चाहते थे कि डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसी जगह हो जहां उनका स्मारक बनाया जा सके। खेड़ा ने आरोप लगाया कि जिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, उसके परिवार पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
खेड़ा ने सवाल उठाया, क्या हमेशा प्रधानमंत्री पर ध्यान देना जरूरी है? उन्होंने कहा, जेपी नड्डा और हरदीप सिंह पुरी सस्ती राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस के दबाव के बाद ही बीजेपी ने स्मारक बनाने की अधिसूचना जारी की है।
इस मामले पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, जो लोग सत्ता में हैं, उन्हें समझना चाहिए कि डॉ. मनमोहन सिंह ने देश को बेहतर बनाया और लोगों को नई उम्मीद दी। उन्हें डॉ. सिंह के व्यक्तित्व को देखना चाहिए।
रमेश ने कहा, नोटबंदी पर उनके 4 मिनट के भाषण ने सरकार को हिलाकर रख दिया था। जब वे विपक्ष में थे, तो उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन जब उन्होंने बात की, तो सभी ने सुना। लाल बहादुर शास्त्री के बारे में कहा जाता है कि उनका कोई दुश्मन नहीं था। मैं डॉ. मनमोहन सिंह के बारे में भी यही कह सकता हूं।
उधर, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, जो लोग डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर समानांतर कहानी गढ़ रहे हैं, वे उनकी स्मृति के साथ अन्याय कर रहे हैं। उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
पुरी ने कहा, कांग्रेस के नेता इस गंभीर क्षण की गरिमा को विवादों से खराब कर रहे हैं। उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए और आत्मचिंतन करना चाहिए।
#WATCH | Delhi | On the issue of allocating space for a memorial for former PM Dr Manmohan Singh, Congress leader Pawan Khera says, Have you ever heard of another former PM whose funeral happened at the Nigambodh Ghat?... Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi even offered land from… pic.twitter.com/8U9RoOoM3r
— ANI (@ANI) December 29, 2024
भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे को बताया परमाणु हथियारों का पता
यूक्रेन का कमाल: पहली बार ड्रोन से मार गिराया रूस का हेलीकॉप्टर; पायलट घबराया
राबड़ी देवी का जन्मदिन: तेज प्रताप का भावुक पोस्ट
मैक्सवेल ने पकड़ा स्पाइडरमैन कैच, बदल दी किस्मत
12 बजते ही मुंबई के CST स्टेशन पर गूंजा हॉर्न का महासागर, यात्रियों ने किया कुछ ऐसा...
बिग बॉस में बदला अविनाश का गेम, दुश्मनों से मिलाया हाथ!
बिग बॉस हाउस में अपनों को देख भावुक हुए कंटेस्टेंट, ईशा से लेकर विवियन तक छलके आंसू
हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान का नाम पूर्व PM मनमोहन सिंह के नाम पर
BBL मैच में भिड़े फिन एलन और ओवरटन, एक ही ओवर में दिखा तगड़ा ड्रामा
482, मुझे मारा गया है, नीचे जा रहा हूँ - जंग में पहली बार यूक्रेन ने दी रूस को तगड़ी चोट, मुंह छुपाते फिर रहे पुतिन