मुंबई का ऐतिहासिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) स्टेशन 31 दिसंबर की रात एक खास ध्वनि से गूंज उठा। जैसे ही घड़ी ने आधी रात का समय दिखाया, वैसे ही स्टेशन पर खड़ी ट्रेनें और लोकोमोटिव्स ने एक साथ अपने हॉर्न बजाकर नए साल का स्वागत किया। यह खास दृश्य वहां मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद ये नजारा वायरल हो गया।
CST की खास परंपरा
CST पर यह हॉर्न बजाने की परंपरा कई सालों से चली आ रही है। रेलवे शेड्स और लोकोमोटिव्स के एक साथ हॉर्न बजाने की यह घटना इस स्टेशन की पहचान बन गई है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस परंपरा के बारे में पहली बार सुना था। वहीं, एक ट्विटर यूजर ने बताया कि ये आम बात है। उन्होंने कहा, समुद्री जहाज भी पूरी आवाज में हॉर्न बजाते हैं। एक अन्य यूजर ने शेयर किया कि 90 के दशक में तो ट्रेनों में सफर के दौरान भी आधी रात के वक्त ट्रेनों के हॉर्न लगातार बजते थे।
रेलवे प्रेमियों का आइडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दिल को छू लेने वाली परंपरा रेलवे प्रेमियों का आइडिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे के प्रति उत्साही लोग इस हॉर्न बजाने के आयोजन को सालों से कोऑर्डिनेट कर रहे हैं। उनके प्रयासों की बदौलत आज ये घटना एक ऐसा नजारा बन गया है जिसका इंतजार न सिर्फ रेलवे प्रेमियों को बल्कि आम लोगों को भी रहता है। जैसे ही ट्रेनें नए साल का स्वागत करने के लिए हॉर्न बजा रही थीं, प्लेटफॉर्म, फुटब्रिज और आसपास के क्षेत्रों में यात्री, रेलवे कर्मचारी और दर्शक इकट्ठा हो गए। यह सामूहिक हॉर्न बजाने का दृश्य एक खास उत्सव जैसा था, जिसमें सभी ने मिलकर रेलवे धरोहर के प्रति अपनी खुशियां और उत्साह जाहिर किया।
सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 1, 2025
Happy 2025! pic.twitter.com/24NHo1Hv5x
खुदाई-खुदाई करते दरगाह पहुंच गए मोदी! मस्जिद तोड़कर चादर भेज रहे PM, ओवैसी ने पूरी बीजेपी को लताड़ा
NCP सांसद सुप्रिया सुले ने उड़ाए CM फडणवीस के गुण, कहा- बाकी कोई दिख ही नहीं रहा
भारत का ड्रिल मैन ! एक मिनट में जीभ से रोके तेज रफ्तार 52 पंखे, वीडियो देखकर हिल जाएगी आपकी दुनिया
अवनीश मिश्रा पर गरजे तीनों परिवार, उड़ीं ईशा के भी होश!
जंगली सूअर की गर्दन दबोचकर बाघ ने दी मौत
सबकुछ गायब , विजिबिलिटी 0... कड़कड़ाती ठंड के बीच कोहरे से थमी दिल्ली, IMD ने जारी किया अलर्ट
रोहित शर्मा ने टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं अभी नहीं लेने जा रहा संन्यास
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा
सिडनी टेस्ट के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अस्पताल के लिए निकले बुमराह
ठाकरे गुट को बड़ा झटका, एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हुए पूर्व महापौर घोडिले