टीवी न्यूज़ डेस्क- बिग बॉस 18 के फिनाले में अब सिर्फ 2 हफ्ते बचे हैं, ऐसे में शो एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गया है जहां जल्द ही घरवालों की किस्मत का फैसला जनता के सामने आने वाला है। इसी बीच शो में फैमिली वीक शुरू हो गया है। अपने घरवालों को देखकर सभी कंटेस्टेंट्स की आंखें नम हो जाएंगी। मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया है जिसमें चाहत पांडे की मां, ईशा सिंह की मां, शिल्पा शिरोडकर की बेटी, विवियन डीसेना की पत्नी घर में एंट्री करती हैं। इसके अलावा अविनाश मिश्रा भी अपनी मां को देखकर काफी इमोशनल हो जाते हैं। आइए आपको बताते हैं इस दौरान क्या-क्या हुआ।
घरवालों की आंखों में आंसू
सबसे पहले अविनाश मिश्रा की मां घर में जाती हैं, प्रोमो में दिखाया गया कि अविनाश की मां बेहद शांत स्वभाव और विनम्रता के साथ उनसे मिलती हैं। वहीं जब शिल्पा शिरोडकर की बेटी की एंट्री हुई तो इतने दिनों बाद अपनी बेटी को देखकर शिल्पा अपने आंसू नहीं रोक पाईं। शिल्पा को इस तरह रोता देख सभी की आंखें भर आईं। चुम दरंग भी काफी भावुक नजर आईं।
मां को देखकर रो पड़ी ईशा और चाहत
चाहत पांडे की मां की एंट्री के साथ ही कई इमोशन भी देखने को मिले। चाहत फूट-फूट कर रोती नजर आईं लेकिन उनकी मां की बेबाकी भी देखने को मिली। चाहत की मां ने रजत दलाल और अविनाश पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चाहत हमेशा से अविनाश के बारे में यही कहती आई हैं कि वो बहुत बड़े औरतबाज हैं। इसके साथ ही ईशा सिंह भी अपनी मां को देखकर काफी भावुक नजर आईं। प्रोमो में ईशा भी खूब रोती नजर आ रही हैं।
शालीन के बारे में ईशा सिंह की मां ने की बात
ईशा सिंह की मां ने ईशा सिंह और उनके बेकाबू को-स्टार शालीन भनोट को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही अफवाहों पर बात की। एक इंटरव्यू में ईशा की मां ने बताया कि शालीन के साथ ईशा का रिश्ता सिर्फ दोस्ती का है। जिस तरह ईशा का नाम उनके सभी को-स्टार्स के साथ जुड़ता है, उसी तरह शालीन के साथ भी उनका रिश्ता है। ईशा की मां ने बताया कि शालीन जब भी फिल्म सिटी आते हैं तो उनसे जरूर मिलते हैं। इसके अलावा दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है जैसा कहा जा रहा है।
Eisha Singh s mom Rekha clears the air about her daughter s friendship with Shalin Bhanot#EishaSingh #BiggBoss18 pic.twitter.com/AJDmppRWgZ
— crystal (@swapna_majji) December 31, 2024
ओए कोनटस, शॉट नहीं लग रहे क्या? यशस्वी जायसवाल ने देशी स्टाइल में सैम कोनस्टास से लिए मज़े
सूर्यकुमार यादव चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! विजय हजारे में फ्लॉप, ऋषभ पंत लेंगे जगह?
अभी तो और जलील होना है...
NCP सांसद सुप्रिया सुले ने उड़ाए CM फडणवीस के गुण, कहा- बाकी कोई दिख ही नहीं रहा
IND vs AUS: बुमराह को गंभीर चोट की आशंका, मैदान से बाहर जाकर अस्पताल ले जाया गया
भोपाल के पिपलानी में बैंक डकैती की नाकाम कोशिश, मिर्ची स्प्रे से वार!
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा
सरकार ने लॉन्च किया प्रॉपर्टी खरीदने का आसान तरीका
ईपीएफओ ने शुरू की CPPS, पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा
पानीपुरी वाले की गजब कमाई, GST विभाग ने भेजा 40 लाख का नोटिस; जॉब छोड़ने का समय आ गया!