गौतम गंभीर:
भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाज़ी की। अंत में भारतीय गेंदबाज़ों ने मोर्चा संभाला और भारत को फॉलोऑन से बचा लिया।
भारत को इस मैच में फॉलोऑन बचाने के लिए 244 रनों की दरकार थी। आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने इस मुश्किल टास्क को पार कर लिया। भारत को फॉलोऑन से बचता देख गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम में काफ़ी खुश हुए, जिसका रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
लेकिन कभी गंभीर ने भी फॉलोऑन मिलने के बाद टीम इंडिया की लाज़ बचाने के लिए 11 घंटे बल्लेबाज़ी की थी।
जब गौतम गंभीर ने बचाई थी भारत की लाज़:
साल 2009, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरे मैच में भारतीय टीम वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई में थी। ये मैच नेपियर में खेला जा रहा था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेज़बान न्यूज़ीलैंड ने 619/9 रन बनाकर भारत का हौसला पहले ही पस्त कर दिया था। कीवी टीम की ओर से तीन खिलाड़ी शतकीय पारी खेल रहे थे। रॉस टेलर ने 151 रन बनाए थे, वहीं जेसी राइडर ने दोहरा शतक ज़ड़ा था और 201 रन बनाए थे। ब्रेंडन मैकुलम ने भी 115 रनों का योगदान दिया था।
भारतीय टीम इस मैच में फॉलोऑन बचाने में असफल रही। टीम इंडिया 305 रनों पर सिमट गई। इसके बाद कीवी टीम के कप्तान डेनीएल विटोरी ने फॉलोऑन की मांग की, जिसके बाद भारत को फिर से बल्लेबाज़ी के लिए उतरना पड़ा।
भारतीय बल्लेबाज़ों ने दूसरी पारी में अपना दमखम दिखाया। ख़ासकर गौतम गंभीर ने 436 गेंदों पर 137 रनों की संयम भरी पारी खेली और मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। गंभीर ने इस मैच में 11 घंटे बल्लेबाज़ी कर विरोधी टीम के होश उड़ा दिए थे। उनके अलावा वीवीएस लक्ष्मण ने 124 रन बनाए।
गंभीर की ऐतिहासिक पारी आज भी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अमर है।
भारत की हालत पस्त:
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीसरे मैच में भारतीय टीम को पाँचवें दिन शानदार खेल दिखाना होगा। कम से कम उन्हें कोच गौतम गंभीर की उस पारी को तो याद करना होगा, जो उन्होंने साल 2009 में न्यूज़ीलैंड दौरे पर खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 445 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक 252/9 रन बना लिए हैं।
Gautam Gambhir is all of us here. pic.twitter.com/bcqvrkGt4i
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) December 17, 2024
प्रियंका की बैगबाजी पर सीएम योगी का वार, कहा- यूपी के लड़के इजरायल में
बड़ी खबर: लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक पेश, विपक्ष का आरोप- भारत के संघीय ढांचे पर हमला
पत्रकार से उलझ गए बुमराह, बोले- गूगल करके देखिए मेरी बल्लेबाजी का रिकॉर्ड
सेल्फी का क्रेज बना जानलेवा, चलती ट्रेन से टकराई महिला
मुझे संतुष्टि है कि मेरे जीते-जी परियोजना आकार ले लेगी , PKC-ERCP योजना पर ऐसा क्यों बोले किरोड़ी लाल मीणा
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल की फिसली जुबान: अखिलेश यादव को कह दिया मरहूम नेता
आकाश दीप का ऐसा शॉट, रोहित-विराट-गंभीर और ऑस्ट्रेलिया का रिएक्शन वायरल!
VIDEO: आकाशदीप के SIX पर ड्रेसिंग रूम में उछले-भागे विराट कोहली, गंभीर-रोहित का भी रिएक्शन वायरल
वो सबसे सही स्थान पर है... पाकिस्तान के सरेंडर वाली फोटो पर विवाद के बाद सेना का आया जवाब
भारत में कॉन्सर्ट नहीं करूंगा बोलकर बुरे फंसे दिलजीत दोसांझ, बयान से मारी पलटी; दी सफाई