गाबा टेस्ट का चौथा दिन समाप्त होने पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 193 रन से पीछे है। लेकिन मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के टेलेंडर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। जहां बड़े-बड़े बल्लेबाज फेल हो गए, वहीं आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
फ़ॉलो ऑन से बचाया भारत का गौरव
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 213 रन पर नौ विकेट खो दिए थे। ऐसे में लग रहा था कि भारत को ऑस्ट्रेलिया से फ़ॉलो ऑन खेलना पड़ेगा। क्रीज़ पर भारत की आखिरी जोड़ी मौजूद थी। फ़ॉलो ऑन बचाने के लिए अभी भी 33 रन चाहिए थे।
लेकिन आकाश दीप और बुमराह के प्लान अलग थे। इन्होंने ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। मामला यहां तक पहुंच गया कि ऑस्ट्रेलिया ने पूरी ताकत लगा दी। अंत में मामला ये बना कि भारत को फ़ॉलो ऑन बचाने के लिए चार रन चाहिए थे।
और फिर आकाश दीप ने घुमाया बल्ला। गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और गेंद गली के ऊपर से चार रन के लिए निकल गई। इस चौके ने भारतीय ड्रेसिंग रूम का पूरा माहौल बदल दिया। गौतम गंभीर और विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक, सारे लोग सेलिब्रेट करने लगे।
फ़ॉलो ऑन बचाने के बाद की चुनौती
अब भारतीय टीम की पूरी कोशिश मैच बचाने की होगी। इससे पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए केएल राहुल को छोड़कर पूरा टॉप ऑर्डर फेल रहा। राहुल ने लड़ते-भिड़ते हुए 84 रन की पारी खेली। जबकि टॉप फ़ाइव के बाक़ी चार बल्लेबाज दोहरे आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 10 रन की पारी खेली।
भारतीय टीम ने 74 रन पर पांच विकेट गंवा दिए। लगा कि ये लोग 150 भी नहीं पहुंच पाएंगे। लेकिन रविंद्र जडेजा ने जिम्मेदारी उठाते हुए राहुल के साथ मोर्चा संभाल लिया। इन दोनों ने टीम का टोटल 141 तक पहुंचाया। इसी टोटल पर राहुल 84 रन बनाकर आउट हुए।
आकाश दीप और बुमराह ने लगभग 10 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को छकाया। खराब रौशनी के चलते दिन का खेल रोके जाने तक इन दोनों ने टीम का टोटल 252 रन तक पहुंचा दिया था। आकाश 27 और बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद लौटे।
#TeamIndia have avoided the follow-on. AUSTRALIA WILL HAVE TO BAT AGAIN!#AUSvINDOnStar 👉 3rd Test, Day 5 | 18th DEC, WED, 5:15 AM on Star Sports! #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/DqW3C9DMJX
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 17, 2024
स्टैंड अप सज़ा: नोएडा अथॉरिटी के कर्मचारियों में फाइल पास कराने को लेकर लापरवाही
मस्जिदों के बीच कितने मंदिर?
CRPF जवानों से अमित शाह की अपील: मांगें लिखकर दो, डरना नहीं
कानपुर की सड़कों पर गुंडई: लड़की को पीटा, घसीटा, दावों को चुनौती देता वीडियो वायरल
रोहित शर्मा के संन्यास की ओर इशारा करती तस्वीर से मची हलचल
सरकारी दफ्तर में लग गई क्लास, स्कूल की तरह अधिकारी ने 20 मिनट तक खड़े रहने की दी सजा
कछुए का बिजली जैसा शिकार: पलक झपकते ही निगल लिया विशाल जीव
गाबा में कोहली के बल्ले से आकाश दीप ने बचाया फॉलोऑन
महिला की डिवोर्स पार्टी की चर्चा! केक काटा, शादी का शालू फाड़ा, और कुछ ऐसा किया कि... आप भी हैरान रह जाएंगे
कर्मचारियों ने बॉस के सामने जमीन पर लेटकर खाई वफादारी की कसम, वीडियो हुआ वायरल