संभल: 42 साल बाद खुला हनुमान-शिव मंदिर, जय श्री राम-हनुमान के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल
News Image

मंदिर के 42 साल बाद खुलने से हर्ष

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के संभल में प्रशासन ने बीते 42 सालों से बंद पड़े हनुमान और शिव मंदिर को आज फिर से खोल दिया है। यह मंदिर दीपा सराय में स्थित बताया जा रहा है, जहां पर बीते 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। इस मंदिर के खुलने से हिंदू समुदाय में हर्ष की लहर है।

अतिक्रमण पर पुलिस की कार्रवाई

संभल के सीओ अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इलाके में एक मंदिर पर जानबुझकर अतिक्रमण किया जा रहा है। वहीं इसके बाद यहां पुलिस की एक टीम पहुंची और मौके का जायजा लिया। यहां एक मंदिर मिला, जिसे पुलिस प्रशासन ने आज खोला है। मंदिर की साफ-सफाई पुलिस की टीम ने ही की है।

मंदिर खुलने से हर्ष

मंदिर के बाहर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मंदिर खुलने से इलाके के हिंदू समुदाय में खुशी की लहर है।

प्राचीन कुएं का मिला पता

मंदिर के पास एक प्राचीन कुएं के बारे में भी जानकारी मिली है। एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि कुछ लोगों ने मंदिर पर मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया था। मंदिर को साफ कर दिया गया है और मंदिर पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय निवासियों की बात

स्थानीय निवासी ने बताया कि यह मंदिर बीते 46 साल से बंद था। इसकी वजह ये थी कि यहां कोई आता जाता ही नहीं था। पुजारी भी मंदिर में नहीं टिक पाता था। एक बुजुर्ग विष्णु शरण रस्तोगी ने बताया कि मंदिर हमारे पूर्वजों का था। लेकिन सालों पहले यहां से हिंदू परिवार पलायन कर गए। इसी वजह से मंदिर में ताला लगाना पड़ा। बुजुर्ग ने कहा कि मंदिर में ताला हमारे भतीजे ने ही बाद में लगाया था।

नगर हिंदू सभा के संरक्षक की बात

नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी ने बताया कि वे खग्गू सराय इलाके में रहते थे। पास ही उनका एक घर भी था। 1978 में उन्होंने अपना घर बेच दिया और जगह खाली कर दी। उन्होंने कहा कि ये भगवान शिव का मंदिर है। उन्होंने यह इलाका छोड़ दिया और मंदिर की देखभाल नहीं कर पाए। इस जगह पर कोई पुजारी नहीं रहता। 15-20 परिवार इस इलाके को छोड़ कर चले गए। उन्होंने मंदिर को बंद कर दिया था क्योंकि पुजारी यहां नहीं रह पाते थे।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

तपस्या का मतलब है शरीर में गर्मी पैदा करना : राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में ठहाके, BJP ने किया पलटवार

Story 1

बाबरी जैसी मस्जिद तो राम मंदिर भी, टीएमसी के ऐलान पर बीजेपी का पलटवार

Story 1

लोकसभा: संविधान पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी बोले- इमरजेंसी में संविधान को नोंचा गया, लोकतंत्र का गला घोटा

Story 1

संभल: 42 साल बाद खुला हनुमान-शिव मंदिर, जय श्री राम-हनुमान के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल

Story 1

झुकेगा नहीं साल... रिंकू सिंह का मजेदार वीडियो हुआ वायरल!

Story 1

शोले वाले सिक्के ने कप्तान रोहित को फंसाया, दिखा हरा घास, लेकिन कुछ नहीं खास

Story 1

पाकिस्तान के लिए फिर बुरी खबर, इमाद वसीम के बाद इस दिग्गज ने लिया संन्यास

Story 1

बांग्लादेश में सपना चौधरी की ऐसी बेइज्जती!

Story 1

NZ vs ENG: मैदान पर फुटबॉल, स्टंप पर लात मार आउट हुए विलियमसन, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

Story 1

संविधान पर बहस: अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को दी चुनौती