रोहित के टॉस के फैसले का उल्टा पड़ा, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने की जमकर बल्लेबाजी
ब्रिस्बेन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। गाबा की पिच को लेकर बड़े-बड़े एक्सपर्ट तरह-तरह का अनुमान लगा रहे थे। ब्रिसबेन की हरी घास वाली पिच के बारे में मीडिया में इतना ज्यादा बातचीत हुई कि लोगों ने यह तक तय कर लिया कि टॉस जीतो उसके बाद मैच पूरी तरह से आपकी झोली में है। लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह दाव उल्टा पड़ गया और बाकी बची हुई चीजें इंद्रदेव ने पूरी कर दीं।
अपने ही जाल में फंसे रोहित शर्मा
शनिवार की सुबह ब्रिसबेन के आसमान में घने बादल मंडराने लगे, जिसे देखने के बाद भारतीय कप्तान के साथ-साथ सभी एक्सपट्र्स और बाकी खिलाड़ी भी फुले नहीं समा पाए। मौसम के बदलते मिजाज को देखकर सब लोगों ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने के लिए कप्तान को प्रेरित करने लगे। इस माहौल को देखकर भारतीय कप्तान रोहित भी इतराने लगे और मौसम के जाल में फंस गए। उनके मन में भी यह सवाल आ गया कि पहले टॉस जीतते हैं और फिर सस्ते में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को समेट देते हैं। लेकिन, यह बिल्कुल उनके विपरीत हुआ और पहले सेशन में कंगारू बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की।
कितना कारगर होगा शोले का सिक्का?
बॉर्डर-गावस्कर के इस सीरीज में कप्तानों के लिए मानो शोले का सिक्का ही उनके हाथ लग गया हो। पर्थ टेस्ट में बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और 150 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे टेस्ट में रोहित ने भी टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और सस्ते में टीम आउट हो गई। लेकिन, गाबा में यह उल्टा पड़ता हुआ दिख रहा है। अब यदि रोहित शर्मा की टीम इस मैच में हार जाती है, तो लोग टॉस को लेकर भी सवाल खड़े करेंगे।
हरी घास की चर्चाओं ने चौंकाया
ब्रिसबेन की पिच को लेकर 2 दिन पहले से ही मीडिया में चर्चा चल रही थी कि इस घास से भरी पिच पर पहले गेंदबाजी करो और टीम को जल्दी निपटा दो। रोहित शर्मा की मनोकामना टॉस ने पूरी कर दी और वह मजे मजे में गेंदबाजी करने का निर्णय ले लिया। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और इस दौरे पर अपना पहला मैच खेल रहे आकाशदीप को कप्तान ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी और लंच तक आदि ऑस्ट्रेलियाई टीम को निपटाने को कहा। लेकिन, भारतीय कप्तान का यह चाल उल्टा पड़ गया और ना गेंद में कुछ हरकत दिख रही थी, ना ही मूवमेंट। शुरुआती पांच ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आसानी से बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि, आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने कुछ गेंद से बल्लेबाजों को जरूर चौंकाया। ब्रिसबेन के वर कास्ट कंडीशन में भी बल्लेबाज काफी कंफर्टेबल दिखाई पड़ रहे थे। बारिश के कारण पहले दिन का खेल ज्यादा नहीं हुआ और 13.02 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन बिना कोई विकेट खोए बनाए हैं।
🚨 Captain Rohit Sharma has won the toss and India will bowl first. pic.twitter.com/XqS2gYF8hU
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) December 13, 2024
सुबह-सुबह जेल से रिहा हुए अभिनेता अल्लू अर्जुन, पिता-ससुर रिसीव करने पहुंचे
श्रीवल्ली के रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन से मिले
प्रियंका ने उतारी मोदी सरकार की इज्जत, कहा- डर से जी रहे हैं सत्ता के लोग
सलमान का विवियन पर गुस्सा, बोले- खुद का कोई मुद्दा नहीं...
हिंदू खतरे में! क्या कर रहे मोदी? उद्धव बोले - मुंबई में भी मंदिर सेफ नहीं
बिहार: बेगूसराय में BPSC शिक्षक का पकड़ौआ विवाह, पैर बांधकर लड़की वालों ने कराई शादी
बांग्लादेश में सपना चौधरी की ऐसी बेइज्जती!
अल्लू अर्जुन की रिहाई में देरी, वकील ने लगाया अवैध हिरासत का आरोप
CM के डिनर की लिस्ट वायरल
शंभू बॉर्डर पर भारी बवाल, किसानों पर तबाही, पुलिस ने आंसू गैस और वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल