8 year ago
शाहरुख़ और काजोल की सुपरहिट जोड़ी को एक बार फिर बड़े परदे पर लाने वाली रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले के अपेक्षित प्रदर्शन न कर पाने के कारण अब शायद अभिनेत्री काजोल को फिल्म करने पर अफ़सोस है । साथ ही फिल्मफेयर अवार्ड्स में फिल्म का स्वयं शाहरुख़ द्वारा मजाक उड़ाया जाना भी अभिनेत्री को अखर रहा है। गौरतलब है कि इस फिल्म के कारण काजोल के हाथ से सुजॉय घोष की फिल्म दुर्गा रानी सिंह निकल गयी थी जिसमे अब विद्या बालन काम कर रहीं हैं।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए