8 year ago
बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को रिलीज़ हुई फ़िल्म `एयरलिफ्ट` ने दूसरे दिन करीब 14 करोड़ की कमाई की। पहले दिन 12 करोड़ कमाने वाली फिल्म के दो दिन का टोटल बिजनेस 26 करोड़ रु रहा। तरण की माने तो मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन और बढ़ने की आशा है, क्योंकि इस दिन रिपब्लिक डे की छुट्टी रहेगी। वहीं शुक्रवार को ही रिलीज़ हुई `क्या कूल हैं हम 3` ने दो दिन में 13 करोड़ कमाए हैं।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए