8 year ago
दुनिया की कुछ बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक मुंबई की धारावी में दुनिया का पहला स्लम म्यूज़ियम फरवरी में दो महीनों के लिए खुलने जा रहा है। म्यूज़ियम में धारावी की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसका निर्माण स्पेन के आर्टिस्ट जॉर्ज रुबियो कर रहे हैं। इस मोबाइल म्यूजियम के लिए एक डच फाउंडेशन आर्थिक मदद मुहैया करा रहा है। 2010 में ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी यहां आकर लोगों के दृष्टिकोण से प्रभावित हुए थे।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए