9 year ago

एक ओर जहां टेेलिकाॅम रेग्युलेटर ट्राई ने टेलिकाॅम कंपनियों से एक जनवरी से प्रभावी काॅल ड्रॉप नियमों का अनुपालन सुनिक्षित करने को कहा है तो वही दूसरी ओर कंपनियों ने विद्रोही रुख कायम रखते हुए कहा है कि वे इस मद में ग्राहकों को मुआवजा तभी देंगी जब अदालती आदेशों में उनसे ऐसा करने को कहा जाएगा। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने 16 अक्टूबर 2015 को टेलीकाॅम कन्जयूमर प्रोटेक्शन रेग्युलेशन के संबंध में हाल ही संशोधन जारी किया है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए