9 year ago
मोदी सरकार की एक योजना के तहत यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही मुंबई टू यूरोप दौड़ सकती है रेलगाड़ी। सरकार INSTC परियोजना को रेललाइन पर आधारित बनाने की कोशिशों में लगी है। पाकिस्तान रेलवे से पारगमन सुविधा प्राप्त करने की कोशिशें जल्द ही शुरू की जाएँगी। पाकिस्तान अगर रेलवे पारगमन सुविधा देता है तो वह भी इस बहुदेशीय योजना का हिस्सा बन सकता है। इस योजना से विदेश व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए