9 year ago
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की एग्जाम डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई की वेबसाइट के अनुसार दोनों एग्जाम 1 मार्च से शुरू होंगे। परीक्षा का समय 10:30 से 1:30 निर्धारित किया गया है। 10वीं के एग्जाम 28 मार्च और 12वीं के एग्जाम 22 अप्रैल को खत्म होंगे। विद्यार्थी डेटशीट सीबीएसई की वेबसाइट HTTP://CBSE.NIC.IN/WELCOME.HTM से डाउनलोड कर सकते है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए