तमिल एक्टर और तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) प्रमुख विजय ने सोमवार को महाबलीपुरम के रिसॉर्ट में करूर भगदड़ हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। रिसॉर्ट में करीब 200 लोग पहुंचे थे, जिनमें 37 पीड़ित परिवार और कुछ घायल भी शामिल थे। प्रत्येक परिवार से चार से पांच सदस्य आए थे।
एक्टर विजय ने हर परिवार से अलग-अलग मुलाकात कर उनकी बात सुनी। यह मुलाकात बंद दरवाजों में हुई, जहां मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। वहां केवल TVK के पदाधिकारी और पीड़ित परिवारों के सदस्य ही मौजूद थे।
उधर, मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को राज्य में राजनीतिक दलों और सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए 10 दिनों के भीतर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (SOP) तैयार करने का निर्देश दिया है।
सुनवाई के दौरान एडीशनल एड्वोकेट जनरल जे रवींद्रन ने बेंच को बताया कि SOP तैयार होने तक किसी भी राजनीतिक दल को रैलियां/रोड शो आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन उन्हें सार्वजनिक सभाएं करने से नहीं रोका जाएगा।
बेंच ने राज्य सरकार को विभिन्न विभागों से परामर्श कर 10 दिनों के भीतर SOP तैयार करने का आदेश दिया, अन्यथा अदालत आदेश पारित करेगी। एआईएडीएमके ने मामले में पक्षकार बनने की याचिका दायर करने की अनुमति मांगी है।
इस बीच, करूर में विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ मामले की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने शुरू कर दी है। सीबीआई की विशेष टीम ने पहले ही करूर के वेलुसामीपुरम में स्थित घटनास्थल का दौरा कर लिया है। राज्य पुलिस की FIR को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने फिर से दर्ज किया है, और इस बारे में स्थानीय अदालत को सूचित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि 27 सितंबर, 2025 को करूर में विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
Karur stampede case | Madras High Court directs Tamil Nadu Govt to come up within 10 days with SOP governing permission granted to political parties and other organisations seeking to conduct public meetings. Permits others, including AIADMK, to submit their suggestions by… pic.twitter.com/LJORf6VPEv
— ANI (@ANI) October 27, 2025
जस्टिस सूर्यकांत: भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश!
योगी सरकार का पत्रकारों को तोहफा: सामाजिक सुरक्षा के लिए ₹80.31 लाख मंजूर
बिहार चुनाव 2025: छठ के बाद राहुल-तेजस्वी का शक्ति प्रदर्शन, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में जनसभाएं
बच्ची की कमाल: भरे गिलास से संतरा निकाला, पानी की एक बूँद भी नहीं गिरी!
नीयत और विश्वसनीयता पर सवाल: कांग्रेस ने SIR के दूसरे चरण पर उठाए गंभीर प्रश्न
वनडे में मौका नहीं मिलने के बाद यशस्वी जायसवाल अब इस टीम से खेलेंगे!
फांसी का फंदा तैयार था, बस एक पल बाकी था... कॉन्स्टेबल ने दौड़कर बचा ली जान!
दिल्ली में कॉलेज छात्रा पर एसिड अटैक, बाइक सवारों ने फेंका तेजाब
ठंड ने दी दस्तक! दिल्ली-NCR में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
जस्टिस सूर्यकांत: क्या बनेंगे देश के 53वें चीफ जस्टिस? CJI गवई ने की सिफारिश, 14 महीने का कार्यकाल संभव