पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी अटकलें तेज हैं। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की राजद में वापसी को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब खुद तेजप्रताप ने विराम लगा दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में तेजप्रताप यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि राजद में वापसी की बात पूरी तरह से झूठी और गलत है। उन्होंने इसका खंडन करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।
तेजप्रताप यादव ने बिहार के लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं भी दीं।
जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेजप्रताप यादव ने कहा, यह झूठ है। मैं इसका खंडन करता हूं... जिसने भी यह कहा है, वह गलत है।
इस बीच, जनशक्ति जनता दल से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। सुगौली विधानसभा सीट पर तेजप्रताप की पार्टी के प्रत्याशी श्याम किशोर चौधरी को मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी का समर्थन मिला है।
दावा किया जा रहा है कि यह केवल वीआईपी का ही नहीं, बल्कि महागठबंधन का समर्थन है। सुगौली सीट पर महागठबंधन दल वीआईपी के प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था, जिसके बाद सहनी ने श्याम किशोर चौधरी को समर्थन देने की बात कही है।
तेजप्रताप की पार्टी 21 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बिहार विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
*#WATCH | पटना, बिहार | जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बिहार के लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2025
अगर उनके कुछ उम्मीदवार जीत जाते हैं तो वे राजद में वापसी करेंगे? के सवाल पर उन्होंने कहा, नहीं, यह झूठ है। मैं इसका खंडन करता हूं...जिसने भी यह कहा है, वह गलत है। pic.twitter.com/Wvw3HPd3IP
ओवरब्रिज से टकराई जिराफ की गर्दन, देखकर लोगों को नहीं हुआ यकीन
IND vs SA टेस्ट सीरीज: दक्षिण अफ्रीका ने टीम घोषित की, बवूमा कप्तान!
तेजस्वी यादव को नहीं अपनी हैसियत का अंदाज़ा: मंत्री अनिल विज
कश्मीर में गूंजी शांति और प्रगति की धुन, सोनू निगम के कॉन्सर्ट ने दिखाया घाटी का नया रंग
वायरल वीडियो से खुला लूटपाट गैंग का राज, 4 गिरफ्तार
12 राज्यों में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण: यूपी, राजस्थान, एमपी समेत इन प्रदेशों में होगा सत्यापन
भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज: 35 वर्षीय बावुमा कप्तान, 30 वर्षीय मार्करम उपकप्तान!
बेटी का इलाज कराने आए पिता को मिला थप्पड़! सिविल हॉस्पिटल की डॉक्टर का वीडियो वायरल
सिद्धार्थ शुक्ला के नाम पर वोट मांग रहे शहबाज, फैंस बोले- अपने मुंह से नाम मत लेना!
राजस्थान में बड़ा बदलाव: सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की यूनिफॉर्म होगी एक जैसी!