लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास 1 अणे मार्ग पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।
मुख्यमंत्री ने इससे पहले एक्स पर पोस्ट कर लोगों को इस महापर्व की शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने लिखा कि लोक आस्था का यह चार दिवसीय महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग शुद्ध अंतःकरण और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। उन्होंने भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
इस साल आचार संहिता लगने की वजह से मुख्यमंत्री ने पटना के घाटों का भ्रमण नहीं किया। पहले, वे दिवाली से पहले ही गंगा घाटों का निरीक्षण करते रहते थे और अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते थे। शाम के अर्घ्य के दिन पटना के गंगा घाटों का भ्रमण करते थे और छठ व्रती और लोगों का अभिवादन स्वीकार करते थे।
शनिवार को नहाय-खाय से प्रारंभ चार दिनों के इस अनुष्ठान में खरना के बाद छठव्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास करते हैं। सोमवार की शाम छठव्रती नदी, तालाबों सहित विभिन्न जलाशयों में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
पर्व के चौथे और अंतिम दिन यानी मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही श्रद्धालुओं का व्रत समाप्त हो जाएगा। इसके बाद व्रती फिर अन्न-जल ग्रहण कर पारण करेंगे।
व्रतियों को छठ घाट जाने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पटना जिले में गंगा नदी एवं उसकी सहायक नदियों के लगभग 550 घाटों को तैयार किया गया है। इसके अलावा पार्क एवं तालाबों में भी छठ किए जा रहे हैं।
पटना नगर निगम क्षेत्र में गंगा किनारे के लगभग 102 घाट तथा करीब 45 पार्क एवं 63 तालाबों को तैयार किया गया है। सभी अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों की देखरेख में छठ घाटों पर नागरिक सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया।
बिहार चुनाव 2025: छठ बाद राहुल-तेजस्वी, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में करेंगे जनसभा
*पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास 1 अणे मार्ग पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. आचार संहिता लगने की वजह से मुख्यमंत्री ने इस बार पटना के घाटों का भ्रमण नहीं किया.#ChhathPuja #NitishKumar #Patna #Chhath2025… pic.twitter.com/r8iBF5nKrG
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 27, 2025
गूगल जेमिनी: अब बनाएगा प्रेजेंटेशन भी, वायरल तस्वीरों के साथ एक और धमाका!
निर्वाचन आयोग का बड़ा कदम: बिहार के बाद अब देश के 12 राज्यों में होगा मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण
ग्वालियर में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
तेजस्वी यादव को नहीं अपनी हैसियत का अंदाज़ा: मंत्री अनिल विज
पूर्णिया में प्रशांत किशोर का काफिला रोका गया, पुलिस ने ली तलाशी
तुम यहीं पर लेटे रहना: स्कूल जा रही बच्ची का बैल को विदाई, मासूमियत ने जीता दिल
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस: मोदी की गारंटी पर बीजेपी-कांग्रेस में तकरार
भारत के युद्धाभ्यास से कांपा पाकिस्तान, कराची से लाहौर तक विमानों का रास्ता बदला
संभल में 28 करोड़ की सरकारी जमीन पर बुलडोजर, खेत में महिला उगा रही थी गोभी!
श्रेयस अय्यर की चोट: नंबर 4 पर कौन करेगा बल्लेबाजी? तीन नाम रेस में!