राजनीति में नेताओं के बीच दूरियां समय और आवश्यकता के अनुसार बदलती रहती हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के घर जाकर छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं.
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री के पैर छुए. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की जानकारी दी और नीतीश कुमार को घर आने और खरना प्रसाद ग्रहण करने के लिए धन्यवाद दिया.
नीतीश और चिराग के बीच राजनीतिक मनमुटाव किसी से छुपा नहीं है. लेकिन इस मुलाकात ने दोनों नेताओं के बीच की दूरियों को कम कर दिया है. क्या ये छठ पर्व का प्रभाव है या आने वाले चुनावों का?
इससे पहले, 24 अक्टूबर को समस्तीपुर में एनडीए के मंच पर चिराग ने नीतीश के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. दोनों के बीच हंसकर बातचीत भी हुई थी. अब नीतीश का चिराग के घर पहुंचना रिश्ते में बदलते समीकरणों का संकेत है.
पिछले चुनाव में चिराग ने नीतीश को बड़ा झटका दिया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) एनडीए से अलग होकर अकेले लड़ी थी.
एलजेपी ने 137 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से केवल एक पर ही जीत मिली. जदयू नेताओं का मानना है कि चिराग के उम्मीदवारों ने उनकी पार्टी को नुकसान पहुंचाया.
उस चुनाव में नीतीश की पार्टी 43 सीटों पर सिमट गई थी, जबकि भाजपा को 74 सीटें मिली थीं. जदयू कुल 115 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.
एलजेपी को केवल मटिहानी सीट पर जीत मिली और वहां से जीतने वाले राज कुमार सिंह ने बाद में जदयू जॉइन कर ली. 9 सीटों पर एलजेपी दूसरे नंबर पर थी, जिनमें से 4 पर एलजेपी ने बीजेपी के बागियों को टिकट दिया था.
बाद में चिराग की एनडीए में वापसी हुई, लेकिन नीतीश कुमार हमेशा उनके निशाने पर रहे. उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था पर भी नीतीश सरकार की आलोचना की.
26 जुलाई 2025 को उन्होंने कहा था कि बिहार में हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं लगातार हो रही हैं. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि वे ऐसी सरकार का समर्थन कर रहे हैं जहां अपराध बेलगाम हो चुका है.
चिराग ने प्रशासन पर मिलीभगत, लीपापोती या निकम्मा होने का आरोप लगाया था. इससे पहले 17 जुलाई को उन्होंने पटना के पारस अस्पताल में हुई गोलीबारी की निंदा की थी और कहा था कि बिहार में कानून व्यवस्था चिंता का विषय है.
हालांकि, आगामी विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे के तहत चिराग को 29 सीटें मिलने के बाद, उनके और नीतीश के बीच संबंध सामान्य होते हुए दिख रहे हैं. पर चिराग को इतनी सीटें देने पर नीतीश की नाराजगी की अटकलें भी लगती रही हैं.
*धन्यवाद माननीय मुख्यमंत्री जी, जो आज आप मेरे आवास पर आए और खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मेरे परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर छठ महापर्व की शुभकामनाएं देने के लिए हार्दिक आभार।@NitishKumar pic.twitter.com/hy1EbuqHFK
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 26, 2025
खिलाड़ी कहीं भी जाएं, बता कर जाएं: कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान
रूस ने बनाई ब्रह्मांड भेदी परमाणु मिसाइल, दुनिया में मचा हड़कंप!
भीषण चक्रवात का खतरा: तमिलनाडु, ओडिशा सहित कई राज्यों में भारी बारिश, स्कूल बंद
कौन हो तुम...? समस्या बताने पर भड़के पुवायां विधायक, किसान को हड़काया, वीडियो वायरल
कुरनूल बस हादसा: नशे में गाड़ी चलाने वाले आतंकवादी , हैदराबाद कमिश्नर का कड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद संन्यास? रोहित शर्मा के अलविदा ने मचाई सनसनी!
ये दवाएं बेहतर करेंगी दिमाग की सेहत! अध्ययन में चौंकाने वाला खुलासा
कमजोर शेरनी, जेब्रा ने दिखाई हिम्मत: जान बचाने का हैरान करने वाला वीडियो
रहाणे की गुहार: अनुभवी खिलाड़ी को ज़्यादा मौके मिलने चाहिए!
उतरा राइडिंग का भूत! मुड़ती कार से टकराया लापरवाह बाइकर, वायरल हुआ वीडियो