पाकिस्तानी जवान का फटा जूता और भारतीय जवान ने यूं बचाई लाज
News Image

पाकिस्तान और भारत के रिश्ते कभी सामान्य नहीं रहे. तमाम कोशिशों के बावजूद, दोनों देशों के बीच तीन बड़े युद्ध हुए हैं. सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने पाकिस्तान में आतंकवाद की कमर तोड़ दी है.

पाकिस्तान, कटोरा लेकर खड़ा रहता है. वह भारत में आतंकियों को भेजता है, लेकिन भूल जाता है कि भारतीय सेना सीमा पर उसके नापाक इरादों को नाकाम करने के लिए तैयार है. पाकिस्तान चाहे लश्कर-ए-तैयबा से हाथ मिला ले या जैश-ए-मोहम्मद से, अंजाम एक ही होगा.

पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हर दिन बेइज्जती होती है, क्योंकि उसकी अर्थव्यवस्था गर्त में है. हर महीने वह अपने खर्चों के लिए किसी न किसी देश के आगे हाथ फैलाता रहता है. कभी आईएमएफ, तो कभी वर्ल्ड बैंक के दरवाजे पर खड़ा रहता है. कभी चीन दया करके उसे भीख दे देता है.

पाकिस्तान में महंगाई ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लोग बुनियादी चीजें खरीदने के लिए तरस रहे हैं. आटा-दाल जैसी चीजें पहुंच से बाहर हो गई हैं, और पेट्रोल इतना महंगा हो गया है कि खरीदना मुश्किल है. अफगानिस्तान ने बॉर्डर पर उसे बुरी तरह रगड़ दिया है. बलूचिस्तान में भी उसकी टेंशन बढ़ रही है, लेकिन पाकिस्तान की सरकार और सेना सिर्फ बातें करने में व्यस्त हैं.

इतनी बेइज्जती सहने के बाद, पाकिस्तानी सेना को हर दिन वाघा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रीट्रीट सेरेमनी में भी शर्मिंदगी उठानी पड़ती है. भारतीयों का जोश देखकर पाकिस्तानी फौज के होश उड़ जाते हैं. वे खुद को बेहतर दिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनकी हैसियत उनके फटे जूते से पता चल जाती है.

बीटिंग रीट्रीट सेरेमनी में, जब भारत और पाकिस्तान के जवान आमने-सामने आकर पैर उठाते हैं, तो पाकिस्तानी जवान का जूता फटा हुआ होता है. भारतीय सेना का जवान उसे इस बारे में बताता है.

शर्मिंदगी के मारे पाकिस्तानी जवान पानी-पानी हो जाता है, क्योंकि पूरी जनता उसे देख रही होती है और वह कुछ नहीं कर सकता. लाचार होकर वह भारतीय जवान की ओर देखता है, तब भारतीय जवान बिजली की तेजी से उसका जूता ठीक कर देता है, जिससे पाकिस्तानी जवान दंग रह जाता है. सबके सामने वह शुक्रिया अदा नहीं कर सकता, इसलिए वह भारतीय जवान को सैल्यूट करता है और दोनों अपने-अपने देश की सीमा में चले जाते हैं.

यह कोई सच्ची घटना नहीं है, बल्कि मशहूर विज्ञापन गुरु पीयूष पांडे का एक विज्ञापन है, जिसे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान दिखाया जाता था. पीयूष पांडे का हाल ही में निधन हो गया, जिससे विज्ञापन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. अपने लाजवाब ह्यूमर और क्रिएटिविटी से उन्होंने इस विज्ञापन में जान डाल दी थी. इस विज्ञापन में पाकिस्तानियों को उनकी हैसियत का अहसास कराने वाले पीयूष पांडे भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके क्रिएटिव विज्ञापन और कमाल की सोच हमेशा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

यमुना सफाई पर मंत्री प्रवेश वर्मा का पलटवार: AAP ने 10 साल में कुछ नहीं किया, 7 महीने में स्थिति सुधरी!

Story 1

बिग ब्रेकिंग: जाने-माने अभिनेता सतीश शाह का किडनी फेल होने से निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

Story 1

लैटिन अमेरिकी तटों पर अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर की तैनाती, वेनेजुएला ने दी युद्ध न करने की चेतावनी

Story 1

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अजीबो-गरीब फैसला: कप्तान शान मसूद बने सलाहकार, उड़ी खिल्ली!

Story 1

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर से छेड़छाड़: आरोपी अकील पहले भी कर चुका है वारदातें, लंगड़ाता दिखा वीडियो में

Story 1

लावा अग्नि 4 5G अगले महीने होगा लॉन्च, मिलेगी 7,000mAh से बड़ी बैटरी!

Story 1

अभिनेता सतीश शाह का निधन, जॉनी लीवर ने कहा - 40 साल की दोस्ती...

Story 1

दादा के सिर को ढोल समझ बजा रहा पोता, वायरल वीडियो देख भावुक हुए लोग

Story 1

ज्यादा ज़ुबान चलाओगी तो टांग पर टांग रखकर चीर दूंगा! - दिल्ली में SDM की महिला कर्मचारी से बदसलूकी

Story 1

विराट कोहली ने तोड़ा इयान बॉथम का रिकॉर्ड, फील्डिंग में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड