पटना - बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का खेल अब खत्म हो चुका है, क्योंकि उन्होंने बिहार को गाली देने वालों से हाथ मिला लिया है।
मनोज तिवारी ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने ही तेजस्वी यादव का खेल खत्म कर दिया है। जिस बिहार की बात तेजस्वी यादव करते हैं, उसी बिहार को कांग्रेस पंजाब में गाली दिलवाती है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर बिहारियों को अपमानित करने वालों के साथ खड़े होने का आरोप लगाया।
तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी मनोज तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है। तिवारी ने कहा, तेजस्वी यादव इतने तड़प क्यों रहे हैं? उन्हें राजद-राजद से ज्यादा नीतीश-नीतीश और एनडीए-एनडीए करना पड़ रहा है।
मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव को यह भी याद दिलाया कि उन्ही कांग्रेस के नेता बिहारियों को पंजाब में घुसने नहीं देते थे, और आज तेजस्वी उन्ही से हाथ मिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ऐसे गठबंधन में चले गए हैं जिसके सहयोगी तमिलनाडु में बिहारियों को बीमारी की तरह बताते हैं।
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव जानते हैं कि उनका मन इस गठबंधन में नहीं लग रहा है। बिहार की जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए पर भरोसा कर चुकी है। उन्होंने दावा किया कि लोगों का उत्साह और समर्थन देखकर साफ लग रहा है कि एनडीए की सरकार बनना तय है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 60 लाख से अधिक लोगों को आवास मिल गया है, जिससे लोगों में विकास को लेकर उत्साह है।
*#WATCH पटना (बिहार): भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बिहार चुनाव पर कहा, लोगों में जबरदस्त उत्साह है लोगों को अब दिखने लगा है कि विकास क्या होता है...60 लाख से अधिक लोगों को पीएम आवास मिल गया है अब लोगों ने सोच लिया है कि NDA बेस्ट है...हम बिहार में देख रहे हैं कि बिहार के लोगों ने… pic.twitter.com/QxpuVEQbb5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
डबल डक के बाद भी फैंस का प्यार बरकरार: सिडनी एयरपोर्ट पर कोहली को घेरा, शतक जैसा स्वागत
लखनऊ के अलीगंज में तीन मंजिला इमारत में भीषण आग, चार दमकलकर्मी घायल!
ट्रेन में किन्नरों का आतंक: बदतमीजी और धमकी, युवक के एक वार से हुए शांत
नशे में धुत्त बाइक सवार बना कुरनूल बस अग्निकांड का कारण, 20 की मौत
क्या नशे में था बाइक सवार? कुरनूल बस हादसे के लिए जिम्मेदार शख्स का नया वीडियो आया सामने
सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन, बॉलीवुड में शोक
मुनीर के लिए मुश्किल 12 दिन! पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सेना का शक्ति प्रदर्शन
TTE आराम फरमा रहे, यात्री परेशान! खचाखच भरी ट्रेन में वीडियो देखने का आरोप
2002 में भारत-पाक युद्ध की कगार पर थे, अमेरिका को लगा था युद्ध छिड़ जाएगा: पूर्व CIA अधिकारी का खुलासा
क्या आर्यन खान बॉलीवुड में लाएंगे राज कॉमिक्स के सुपरहीरो?