बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दरभंगा की अलीनगर सीट पर मुकाबला एक गंभीर सांस्कृतिक विवाद में उलझ गया है, जिससे यह और भी दिलचस्प हो गया है। बीजेपी उम्मीदवार और लोक गायिका मैथिली ठाकुर का प्रचार मिथिलांचल के गौरव मिथिला पाग के कथित अपमान से जुड़ गया है।
मिथिला पाग केवल एक वस्त्र नहीं है, यह मिथिलांचल की सदियों पुरानी संस्कृति, परंपरा और स्वाभिमान का प्रतीक है। इसे विद्वानों, सम्मानित व्यक्तियों, अतिथियों या दूल्हे को पहनाया जाता है और यह सर्वोच्च आदर का सूचक है। मिथिलांचल के लोगों के लिए पाग का अपमान उनकी सांस्कृतिक अस्मिता से जुड़ा मसला है, जिसे वे बर्दाश्त नहीं करते।
यह विवाद मैथिली ठाकुर के एक वायरल वीडियो से शुरू हुआ, जिसमें उन्हें मिथिला पाग के साथ हल्के अंदाज़ में पेश आते देखा गया। एक और वीडियो में मैथिली ठाकुर कथित तौर पर उसी पाग को कटोरे की तरह इस्तेमाल करती हुई दिखीं और उसमें मखाना खा रही थीं। इन वीडियो क्लिप्स के सामने आते ही सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया, जहाँ लोगों ने पाग को इस तरह से इस्तेमाल किए जाने को मिथिला की परंपरा का मज़ाक उड़ाना बताया।
यह मुद्दा तब राजनीतिक हो गया जब उत्तर प्रदेश की बीजेपी विधायक केतकी सिंह अलीनगर में मैथिली ठाकुर के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुँचीं। उन्होंने खुले मंच से मैथिली ठाकुर पर हमला करते हुए कहा कि पाग हमारी अस्मिता, गौरव और सम्मान का प्रतीक है और यह कोई सामान्य कपड़ा नहीं है। केतकी सिंह ने मैथिली ठाकुर से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।
विपक्षी दल, आरजेडी ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया। राजद प्रत्याशी विनोद मिश्रा ने कहा कि मिथिला की शान पाग का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राजनीति की पाठशाला में अलीनगर की जनता मैथिली ठाकुर को सबक सिखाएगी।
सोशल मीडिया पर विरोध और सियासी गहमागहमी बढ़ने के बाद केतकी सिंह ने सिर पर पाग पहनकर खेद प्रकट किया और विपक्ष पर मुद्दा न होने के कारण बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने पहले के बयान से पलटते हुए कहा कि पाग का मेरे लिए भी उतना ही सम्मान है, लेकिन समाज में हर बेटी (मैथिली ठाकुर) का भी उतना ही सम्मान होना चाहिए।
वहीं, मैथिली ठाकुर ने कहा कि उनका किसी की भावना आहत करने का कोई इरादा नहीं था और वह हमेशा पाग का सम्मान करती हैं, साथ ही मिथिला की संस्कृति की राजदूत के रूप में काम करती रही हैं।
मैथिली ठाकुर की उम्मीदवारी और पाग विवाद ने अलीनगर सीट को बिहार चुनाव के सबसे हॉट सीटों में से एक बना दिया है। जहां एक ओर बीजेपी विधायक ने लोक गायिका का समर्थन करते हुए पाग के अपमान का आरोप लगाया, वहीं आरजेडी इसे मिथिला के स्वाभिमान से जोड़कर सियासी लाभ लेने की कोशिश कर रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह सांस्कृतिक उबाल चुनावी नतीजों पर क्या असर डालता है।
*नाम है मैथिली… पर मिथिला की संस्कृति और गर्व को मिट्टी में मिला दिया है इन्होंने। बताइए, पाग में अब मखाना खा रही हैं। कल इसमें दाल-चावल भी खाएँगी, पर भक्तों की भावना आहत नहीं होगी। pic.twitter.com/qokvb4rugZ
— Kanchana Yadav (@Kanchanyadav000) October 24, 2025
17 साल का अनुभव, एक वीडियो और रातोंरात स्टार!
कुरनूल में बस में लगी भीषण आग, 19 की मौत, यात्री ने सुनाई खौफनाक कहानी
अक्षर पटेल का जादू! ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श हुए क्लीन बोल्ड
वाह रे विराट! कोहली के जादुई कैच ने मचाया तहलका, वीडियो वायरल
सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन, बॉलीवुड में शोक
ट्रेन में माइक लेकर रेलवे कर्मचारी ने की ऐसी अपील, यात्रियों ने बजाई तालियां
2002 में भारत-पाक युद्ध की कगार पर थे, अमेरिका को लगा था युद्ध छिड़ जाएगा: पूर्व CIA अधिकारी का खुलासा
बॉलीवुड के बा**ड्स के बाद आर्यन खान का नया मिशन: राज कॉमिक्स के सुपरहीरोज़ बड़े पर्दे पर?
बिग ब्रेकिंग: जाने-माने अभिनेता सतीश शाह का किडनी फेल होने से निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
छठ पर्व के लिए रेलवे का बड़ा कदम: 12,000 स्पेशल ट्रेनें, स्टेशनों पर अभूतपूर्व इंतजाम!