1962: जब भारत की महिलाओं ने देश के लिए ट्रकों में भरकर सोना दान किया
News Image

1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान, जब सरकार के पास धन की कमी हो गई, तो उसने देश की महिलाओं से सोना और गहने दान करने की अपील की.

इस अपील पर देश की महिलाओं ने भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहने दान कर दिए. ऑटोमोबाइल सेक्टर के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी.

महिंद्रा ने यह पोस्ट वर्ल्ड अपडेट के एक ट्वीट के जवाब में किया. उस ट्वीट में कहा गया था कि भारत की महिलाओं के पास दुनिया के 10 देशों से अधिक सोना है.

महिंद्रा ने अपने बचपन की याद ताजा करते हुए 1962 के युद्ध की भावुक करने वाली बातें साझा कीं.

उन्होंने लिखा, शानदार स्टैटिस्टिक. इससे मेरे बचपन की एक साफ याद ताजा हो गई. 1962 में चीन के साथ युद्ध के दौरान सरकार ने एक नेशनल डिफेंस फंड बनाया और लोगों से डिफेंस के लिए सोना और ज्वेलरी दान करने की अपील की.

महिंद्रा ने आगे बताया कि जानकारी के अनुसार, आज के दामों में हजारों करोड़ का सोना फंड के लिए इकट्ठा किया गया था. ऑनलाइन सोर्स के मुताबिक, अकेले पंजाब ने 252 किलो सोना दान किया.

उन्होंने अपने बचपन का एक किस्सा भी साझा किया. जब वे सात साल के थे, तो उन्होंने अपनी मां को मुंबई (तब बॉम्बे) की सड़क पर खड़े देखा था, जहां सरकारी ट्रक गुजर रहे थे.

मेगाफोन से लोगों से देश की रक्षा के लिए अपनी ज्वेलरी दान करने की अपील की जा रही थी. महिंद्रा ने बताया कि उनकी मां ने चुपचाप अपनी कुछ सोने की चूड़ियां और हार इकट्ठा कीं, उन्हें कपड़े के थैले में रखा और ट्रक पर वॉलंटियर्स को दे दिया.

महिंद्रा ने सवाल किया कि क्या आज की दुनिया में भी इतने बड़े लेवल, भावना और भरोसे के साथ वॉलंटियरिंग होती होगी? 1962 की वह याद उन्हें याद दिलाती है कि किसी देश की नेशनल रेज़िलिएंस आखिरकार सिर्फ़ पॉलिसी टूल्स पर ही नहीं, बल्कि उसके लोगों की मिली-जुली इच्छा पर भी निर्भर करती है.

आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा कि उनकी मां ने भी अपना सोना जमा किया था और समय आने पर वह सब शुद्ध रूप में वापस मिल गया. दूसरे यूजर ने लिखा कि उनके घर में आज भी यह बात रखी है कि उनके पिता ने उस समय स्टूडेंट के तौर पर जो सोना दान किया था, वह आज भी वैसा ही है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

दस-दस रुपये जोड़कर पिता ने बेटी को दिलाई स्कूटी, दिवाली पर खुशियों से भरी आंखें

Story 1

1 घंटा इंतजार, फिर भी ट्रॉफी गायब: एशिया कप विवाद पर तिलक वर्मा का बड़ा खुलासा

Story 1

वर्दी की हनक: दारोगा ने राहगीरों को पीटा, बाइकें लात मारकर गिराईं

Story 1

उबर कैब में दिखे यशस्वी जायसवाल और दो स्टार क्रिकेटर, वीडियो हुआ वायरल

Story 1

खंभे को पकड़कर सो गया बच्चा, गरीबी ने छुड़ा दी बचपन की नींद

Story 1

क्रिकेटर आमिर जमाल के घर मातम, बेटी के निधन से टूटा परिवार!

Story 1

खेलते-खेलते छत से गिरा नौ माह का मासूम, उन्नाव में दिल दहला देने वाली घटना!

Story 1

बदलता मौसम: कहीं बारिश का कहर, कहीं सर्दी की दस्तक!

Story 1

दिल्ली में प्रदूषण घटा? मंत्री का दावा, आप ने उठाए सवाल

Story 1

कांग्रेस नेता उदित राज का गंभीर आरोप: सरकार ने घर से सामान फेंका!