बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने अपनी चुनावी रैलियों में तेजी ला दी है।
सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने पर महागठबंधन के नेताओं का आभार जताया। उन्होंने वादा किया कि अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो राज्य की 14 करोड़ जनता चिंता मुक्त हो जाएगी।
तेजस्वी ने बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है और यहां बेरोजगारी सबसे ज्यादा है। पढ़ाई, कमाई और दवाई के लिए यहां से सबसे ज्यादा लोग बाहर जाते हैं।
उन्होंने महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और बिना घूस के कोई काम नहीं होता। उन्होंने नीतीश कुमार पर 20 सालों से मुख्यमंत्री रहते हुए भी भ्रष्टाचार पर रोक न लगाने का आरोप लगाया।
तेजस्वी ने कहा कि वे झूठे वादे नहीं करते हैं और जो कहते हैं, वो करते हैं। उनका लक्ष्य बिहार को नंबर एक बनाना है।
तेजस्वी ने एनडीए पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है और इस बार उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनने देगी।
मुजफ्फरपुर के पारू में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार से बिहार की 14 करोड़ जनता का काम नहीं हो पा रहा है।
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह बिहार में जंगल राज की बात करते हैं, लेकिन बिहार में कोई ऐसा दिन नहीं है जब अपराध न होता हो। उन्होंने कहा कि बिहार पर बिहार का बेटा ही राज करेगा।
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने खुद को उपमुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने पर राजद परिवार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को जब उनकी सरकार बनेगी तो मल्लाह समाज के लिए गर्व का दिन होगा।
*तेजस्वी टूटे-फूटे और झूठे वादे नहीं करता और ना ही कच्ची बात करता। मैं जुबान का पक्का और करनी का धनी हूँ। जो कहा है वो करूँगा, जो करूँगा वो कहूँगा। #बिहार को नंबर एक बनाना हमारा लक्ष्य है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 24, 2025
तेजस्वी बिहार का 𝐂𝐌 बनेगा तो बिहार के 𝟏𝟒 करोड़ बिहारवासियों को 𝐂𝐌 यानी 𝐂𝐡𝐢𝐧𝐭𝐚… pic.twitter.com/MlE1VJrXhJ
क्या चोर बनेगा रे तू! तोते ने चिल्लाकर चोर को भगाया, वीडियो वायरल
छठ पूजा की भीड़ में IRCTC वेबसाइट ठप, टिकट बुकिंग में परेशानी
सब कुशल नहीं: आतंकियों को बचाने पर जयशंकर यूएन पर बरसे, कहा - भरोसा डगमगा रहा है
ज्यादा ज़ुबान चलाओगी तो टांग पर टांग रखकर चीर दूंगा! - दिल्ली में SDM की महिला कर्मचारी से बदसलूकी
छठ पूजा 2025: दिल्ली में 27 अक्टूबर को सरकारी छुट्टी घोषित!
दादा के सिर को ढोल समझ बजा रहा पोता, वायरल वीडियो देख भावुक हुए लोग
क्या इस्लामाबाद के एसपी थे भारत के जासूस? रहस्यमयी मौत के बाद लगे आरोप
एप्पल, वनप्लस और शाओमी पर RedMagic का करारा व्यंग्य! फनी वीडियो से मचा हड़कंप
ऑस्ट्रेलियाई कैब ड्राइवर दंग: जब भारतीय क्रिकेट सितारों ने की उबर से सवारी!
क्या आर्यन खान बॉलीवुड में लाएंगे राज कॉमिक्स के सुपरहीरो?