IND vs AUS: विराट फिर शून्य पर! क्या 2027 विश्वकप खेलेंगे किंग कोहली?
News Image

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़ी पारी खेलने उतरे थे. उम्मीद थी कि वे रनों का अंबार लगाएंगे. लेकिन दो मैचों में उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकला. एडिलेड वनडे में भारत को हार का सामना करना पड़ा. हार से ज्यादा चिंता विराट कोहली को लेकर है. क्या विराट अब वनडे से भी विदाई लेंगे?

किंग कोहली लगातार दूसरे मैच में 0 पर आउट हुए. पर्थ में पहले वनडे में वे 8 गेंद खेल पाए, जबकि एडिलेड में दूसरे मैच में सिर्फ 4 गेंद. पहले मैच में मिचेल स्टार्क की गेंद पर कैच आउट हुए. पर्थ में 90 फीसदी भारतीय दर्शक खामोश हो गए. एडिलेड में 26 साल के जेवियर बार्टलेट ने उन्हें LBW आउट किया. विराट मैदान से बाहर आते समय बहुत सारे सवालों के साथ गए. एडिलेड ओवल स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने उनका सम्मान किया. विराट ने भी मैदान से बाहर निकलने से पहले उनका अभिवादन स्वीकार किया.

यह पहला मौका है जब 304 वनडे के करियर में विराट लगातार दो बार शून्य पर आउट हुए हैं. टीम मैनेजमेंट अभी कोई बड़ा फैसला नहीं लेना चाहेगा. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि कोहली-रोहित शानदार खिलाड़ी हैं. हम अभी टीम पर ध्यान दे रहे हैं. आगे क्या होगा, कोई नहीं कह सकता. विश्व कप 2027 अभी बहुत दूर है. दोनों खिलाड़ी किसी ट्रायल पर नहीं हैं.

सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली ने ट्वीट किया था, जब आप वाकई फेल करते हैं, तभी आप मैदान छोड़ने का फैसला करते हैं.

आलोचकों की तलवारें निकल चुकी हैं. सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो चुकी है. गंभीर ने कहा है कि किसी को एक सीरीज से जज नहीं करना चाहिए, खासकर अनुभवी खिलाड़ियों को. कुछ ट्विटर हैंडल उनके अंत को करीब मान रहे हैं और कुछ ने तो उनके रिटायरमेंट का एलान कर दिया है.

उसी दिन उन्होंने एक और ट्वीट किया था, असफलता (आपको) वो सिखाती है जो कामयाबी कभी नहीं सिखाएगी.

विराट ने अपने करियर में कई बार बल्ले से आलोचकों को जवाब दिया है. लेकिन इस बार 36 साल के विराट के लिए सीखने या जवाब देने का वक्त भी कम नज़र आ रहा है.

रोहित चमके, लेकिन भारत को हार मिली. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड में दूसरा वनडे 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा ने 73 रन बनाए. लेकिन सवाल विराट कोहली को लेकर उठे, जो लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल सके. क्या विराट कोहली को अब बड़ा फैसला ले लेना चाहिए? क्या टेस्ट और टी20 के बाद अब वनडे से भी अलविदा कहने का वक्त आ गया है?

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पंजाब में पराली जलाने का पुराना वीडियो वायरल, भ्रामक दावों के साथ फैलाया जा रहा!

Story 1

साउथ अफ्रीका से हार, पाकिस्तान टॉप-2 से बाहर, भारत को फायदा!

Story 1

दरभंगा में भाजपा विधायक का विवादित बयान: पाग नहीं, मैथिली ठाकुर मिथिला का सम्मान

Story 1

रूसी तेल पर ट्रंप के बोल: थरूर का करारा जवाब, अपनी हद में रहें अमेरिकी राष्ट्रपति

Story 1

खोई रोशनी की जगह 2 कैरेट का हीरा! शख्स ने बनाई डायमंड आई , सोशल मीडिया पर तहलका

Story 1

पंजाब के किसान की चेतावनी: बोनस दो, वरना पराली जलाएंगे!

Story 1

बिहार चुनाव 2025: दो सीटों पर फ्रेंडली फाइट खत्म, कांग्रेस और VIP ने वापस लिए नाम

Story 1

विधायक जी ससुराल पहुंचे, ग्रामीणों ने घेरा, पांच साल का हिसाब मांगा!

Story 1

सीएम भगवंत मान का फर्जी वीडियो: फेसबुक-गूगल को कोर्ट का आदेश, 24 घंटे में हटाएं

Story 1

IND vs AUS: स्टंप माइक में कैद रोहित शर्मा की मजेदार बातचीत, श्रेयस अय्यर को दिया ये मैसेज