भारतीय ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को आज, 22 अक्टूबर को एक समारोह में औपचारिक रूप से लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि दी गई. उनकी नियुक्ति 16 अप्रैल से ही प्रभावी हो गई थी. समारोह में रक्षा मंत्री और थल सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी उपस्थित थे. नीरज चोपड़ा के परिवार से उनकी मां और पत्नी भी मौजूद थीं.
जेवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा को यह उपाधि राजधानी दिल्ली में एक समारोह के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और थल सेनाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी द्वारा दी गई. उन्होंने 2016 में नायब सूबेदार के रूप में भारतीय सेना को जॉइन किया था. 2021 में उन्हें सूबेदार और 2022 में मेजर रैंक पर प्रमोशन मिला.
रैंक बढ़ने के साथ ही अब नीरज चोपड़ा की सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी. इंडियन डिफेंस एकेडमी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एक लेफ्टिनेंट कर्नल को 1,21,200 रुपये से लेकर 2,12,400 रुपये सैलरी मिलती है. यह रकम 7वें वेतन आयोग के अनुसार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीरज चोपड़ा की सालाना कमाई 4 करोड़ रुपये है. वर्तमान में उनकी नेटवर्थ 37 करोड़ रुपये है.
2020 में नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल हासिल किया था. उनके इस कारनामे ने जेवलिन थ्रो को भारत में लोकप्रिय कर दिया. उन्हें 2021 में खेल रत्न और 2022 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था. 2024 ओलंपिक में नीरज चोपड़ा 89.57 मीटर दूर भाला फेंकने के बावजूद सिल्वर मेडल ही जीत पाए थे, क्योंकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
#WATCH | Delhi | Olympic medallist javelin thrower Neeraj Chopra conferred the honorary rank of Lieutenant Colonel in the Indian Army, in the presence of Defence Minister Rajnath Singh and COAS General Upendra Dwivedi pic.twitter.com/bjLwuvoSLj
— ANI (@ANI) October 22, 2025
राष्ट्रपति मुर्मू के हेलिकॉप्टर लैंडिंग के बाद धंसा हेलीपैड, टला बड़ा हादसा
जहरीली हवा में घुट रहा दिल्ली, मंत्रियों के लिए लाखों के एयर प्यूरीफायर
ताज होटल में पालथी मारकर बैठी महिला से अमीरों को दिक्कत, वीडियो वायरल!
किंग कोबरा से छेड़छाड़ पड़ी भारी, पैर से लिपट गया ज़हरीला सांप!
मध्य प्रदेश में सांपों की अदालत: नाग देवता स्वयं देते हैं गवाही!
मां-बाप या जल्लाद? दंपति ने नवजात को खुले मैदान में छोड़ा, पुलिस ने बचाई जान
दिनदहाड़े महिला को पिस्तौल दिखाकर लूटी सोने की चेन, वीडियो वायरल
क्या गौतम गंभीर यशस्वी जायसवाल को देंगे मौका? लेग-स्पिन गेंदबाजी से मचा रहे धमाल!
एडवेंचर के नाम पर पागलपन! 9 महीने के बच्चे को लेकर पोलैंड की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़े माता-पिता
बल्ले-बल्ले पर भाभी के ठुमकों ने जीता लोगों का दिल, वायरल हुआ वीडियो