सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी का भी दिल कांप सकता है. वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि सामने से तेज रफ्तार ट्रेन उनकी ओर बढ़ रही है.
हैरानी की बात यह है कि चाचा इस खतरे को देखकर भी बेफिक्र नजर आते हैं. वे प्लेटफॉर्म से उतरते हैं, धीरे-धीरे पटरी के बीच जाकर सोचने लगते हैं कि पार करना है या नहीं. इतने में ट्रेन कुछ ही फीट की दूरी पर आ जाती है. लेकिन तभी जो होता है, उसे देखकर हर किसी की सांस थम जाती है.
वीडियो में दिखता है कि ट्रेन के आने पर आखिरी सेकंड में चाचा प्लेटफॉर्म पर छलांग लगा देते हैं और ट्रेन उनके इतने नजदीक से निकलती है कि लगा मानो मौत बस एक कदम दूर रह गई थी. वीडियो इतना रोमांचक है कि देखने वाले भी अपनी धड़कनें महसूस करने लगते हैं.
वायरल वीडियो किसी रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, जहां भीड़भाड़ के बीच एक बुजुर्ग व्यक्ति अचानक प्लेटफॉर्म से नीचे उतरते हैं. सामने वाली पटरी पर ट्रेन की सीटी गूंजती है, लेकिन चाचा के चेहरे पर जरा भी डर नहीं दिखता. वे कुछ सेकंड तक ट्रैक के बीच खड़े होकर इधर-उधर देखने लगते हैं. उनके इस व्यवहार से ऐसा लगता है जैसे उन्हें यकीन ही नहीं है कि ट्रेन इतनी तेजी से आ जाएगी.
ट्रेन जैसे-जैसे करीब आती है, प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग भी हैरान रह जाते हैं. इससे पहले कि कोई उन्हें पकड़ पाता, ट्रेन कुछ ही कदम की दूरी पर पहुंच जाती है. तभी बुजुर्ग व्यक्ति बिजली की तरह प्लेटफॉर्म पर छलांग लगा देता है और अगले ही पल ट्रेन धड़धड़ाती हुई निकल जाती है. कैमरे में कैद यह पल इतना नजदीकी और खतरनाक था कि कई लोगों ने इसे देखकर आंखें बंद कर लीं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि चाचा की हरकत देखकर लगता है कि उनका मन जिंदगी से भर गया है. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि चाचा को मौत तकती रह गई. वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि चाचा ही खतरों के असली खिलाड़ी हैं.
लगता हैं चाचा का यमराज के साथ उतना बैठना है। pic.twitter.com/tSca6gYr5m
— Anand Yadav (@Anand_thunder) October 21, 2025
भाई ने तो नासा को भी पीछे छोड़ दिया! पर्स में फोन बनाकर मचाया तहलका
आयरलैंड में आक्रोश: 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद भड़की हिंसा, पुलिस हेलिकॉप्टर पर लेजर से हमला
नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल, रक्षा मंत्री ने दी मानद उपाधि
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे: अगरकर पहुंचे एडिलेड, रोहित-विराट की बल्लेबाजी पर नजर
गद्दाफी का बदला! जेल में सरकोजी को जान से मारने की धमकी
तोते ने फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर पुलिस को किया हैरान, वीडियो वायरल
सर्दियों में मूंगफली की खेती से लाखों कमाएं: उन्नत किस्म के बीजों का पता यहां
युद्धविराम खत्म! इजरायल ने गाजा पर बरसाए 153 टन बम, ट्रंप की चेतावनी
वायरल वीडियो: शिक्षक ने मासूम छात्र को पीटा, गिरफ्तारी!
मनाली और लाहुल में बर्फबारी: सैलानियों में खुशी की लहर, तापमान शून्य से नीचे