बिहार चुनाव में महागठबंधन के सहयोगी दल कई सीटों पर आमने-सामने हैं, जिस पर केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने तंज कसा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी या इंडिया गठबंधन में जो भी लोग हैं, वे सब अपने निजी स्वार्थ के लिए हैं। उन्हें देशभक्ति और राजभक्ति से कोई मतलब नहीं है।
जहां स्वार्थ होगा, वहां मतभेद तो होंगे। आज सीट शेयरिंग नहीं कर पाए। कई सीटों पर महागठबंधन के लोग आपस में दोस्ताना लड़ाई कर रहे हैं। ऐसा कहीं चुनाव में होता है क्या? इसका जवाब जनता देगी।
मांझी ने सवाल उठाया कि अगर आप गठबंधन में एकजुट नहीं रह सकते, तो मौका मिलने पर भी सरकार बनाने में दखलअंदाजी करेंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसा गठबंधन अगर आज सरकार बनाएगा, तो कल टूट जाएगी। जब तक स्थिर सरकार नहीं होगी, किसी भी राज्य या देश में विकास नहीं होगा। ये सिर्फ एनडीए से ही संभव है। राजग की सरकार बनेगी, राज्य की सेवा होगी और डबल इंजन की सरकार गति पकड़ेगी।
आपको बता दें कि महागठबंधन में 10 से ज्यादा सीटों पर अलायंस के सहयोगी दल आमने-सामने हैं। चार सीटों पर आरजेडी-कांग्रेस और 8 सीटों पर अन्य कांग्रेस और वामपंथी दलों की दोस्ताना लड़ाई है।
दोनों चरणों के नामांकन की तारीख निकल जाने के बाद भी महागठबंधन ने सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान नहीं किया है। हालांकि गठबंधन के सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं। सभी ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है।
आरजेडी ने 143, कांग्रेस ने 62, माले के 20, वीआईपी के 14, सीपीआई के 6 और सीपीएम के 4 प्रत्याशी मैदान में हैं। कई सीटों पर दोस्ताना मुकाबला होने के चलते 243 सीटों से ज्यादा महागठबंधन के उम्मीदवार हैं। ऐसे में एनडीए के नेता महागठबंधन पर तंज कसने से नहीं चूक रहे हैं।
#WATCH | Gaya, Bihar: On #BiharAssemblyElections, Union Minister Jitan Ram Manjhi says, ... Those in the Congress and RJD or the INDIA alliance are all there for their personal interests... Where personal interests are concerned, there will inevitably be differences... Now they… pic.twitter.com/ogVh7a2InR
— ANI (@ANI) October 21, 2025
54 सालों में पहली बार: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास, बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड!
कांतारा चैप्टर 1: एक महीने में दूसरी बार सिनेमाघरों में, हॉलीवुड को देगी टक्कर!
शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, जानिए कब और कहां होंगे दर्शन!
वायरल: रोशनी कम हुई तो शख्स ने आंख में जड़वा लिया 2 कैरेट का हीरा!
शरीर में हड्डियां हैं या रबर? युवक ने कंधों पर पैर रखकर हाथों से चला!
प्रशांत किशोर के चुनाव न लड़ने पर चिराग ने उठाए सवाल, महागठबंधन पर भी कसा तंज
रील के लिए जानलेवा खेल: जलती पटाखों की लड़ी फेंकने से मचा हड़कंप!
नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी मानद उपाधि
पिता ने पहाड़ तोड़ा, कांग्रेस ने दिल: राहुल गांधी पर भड़के दशरथ मांझी के बेटे
मां-बाप या जल्लाद? दंपति ने नवजात को खुले मैदान में छोड़ा, पुलिस ने बचाई जान